जे जे टैगोर गार्डन विद्यालय परिसर में विज्ञान संग्रहालय की स्थापना
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ( शिक्षा विभाग) पश्चिमी क्षेत्र ने अपने बच्चों को एक अनमोल तोहफा दिया है। जे जे टैगोर गार्डन विद्यालय परिसर में विज्ञान संग्रहालय की स्थापना की गई है ,इस विज्ञान संग्रहालय में भिन्न- भिन्न प्रकार के डायनासोर लगाये गये हैं ताकि बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ पृकृति को नज़दीक से तथा विज्ञान के प्रति रुचि विकसित कर सके और इतिहास को दिलचस्पी के साथ जान सकें ।
इस अवसर पर नजदीकी स्कूलों के बच्चों ने किया भ्रमण , इनकी कौतुहलता , जिज्ञासा व खुशी इनके चेहरों से साफ झलक रही थी । आगामी समय मे ये संग्रहालय विभाग के बच्चों के अतिरिक्त अन्य सभी बच्चों के लिये प्रेरणास्त्रोत व भ्रमणस्थल बनेगा ऐसा प्रतीत होता है।
टिप्पणियाँ