वेंचर कैटेलिस्ट्स 2019 में एंजिल और सीड स्टेज निवेशकों में नंबर-7 रहा

भारत के पहले, सबसे बड़े और अग्रणी इंटिग्रेटेड इनक्यूबेटर व एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म तथा एशिया के टॉप-3 में से एक वेंचर कैटेलिस्ट्स को ग्लोबल मार्केट रिसर्च फर्म क्रंचबेस ने 2019 सबसे सक्रिय एंजिल और सीड स्टेज निवेशकों में विश्व में सातवीं रैंकिंग दी है। यह रैंकिंग 2019 में दुनियाभर में की गई 9,892 शुरुआती डील्स के निष्कर्षों के आधार पर की गई है। क्रंचबेस रिपोर्ट के अनुसार 2019 में वेंचर कैटेलिस्ट्स ने स्टार्ट-अप फंडिंग की 48 डील्स को अंजाम दिया।



ग्लोबल रैंकिंग के लिए क्रंचबेस ने स्टार्ट-अप निवेश डील्स में लेन-देन करने वाले निवेशकों के अकाउंट्स के डेटा का अध्ययन किया। क्रंचबेस का अनुमान है कि 2019 की चौथी तिमाही 2,480 डील्स के जरिये 29.78 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया। वेंचर कैटेलिस्ट्स ने पिछले चार साल में सबसे बड़ी संख्या में अपने निवेशकों को एक्जिट्स दिए हैं और इसी वजह से उसे विश्व-स्तर पर पहचान मिली है। इनक्यूबेटर ने 2019 में 63 डील्स के जरिये 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस उपलब्धि के साथ वेंचर कैटेलिस्ट्स ने उद्योग के मौजूदा मानकों को पार कर लिया है।


टियर-2 और टियर-3 शहरों में फैले 5000 से अधिक एंजिल्स निवेशकों के अपने विशाल नेटवर्क के साथ प्लेटफार्म ने अब तक 171 डील्स की है  और मूल्यांकन में 1.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। इसने 3 गुना से 70  गुना का रिटर्न दिया है, जो किसी भी असेट क्लास में सुना नहीं गया है। इस अवसर पर वेंचर कैटेलिस्ट्स के प्रेसिडेंट और सह-संस्थापक डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा, “हमारे एंजिल निवेशकों के परिश्रम को विश्व-स्तर पर पहचान मिली है। 2016 से हमें 27 शहरों में 14,000 से अधिक स्टार्ट-अप ने संपर्क किया है। एंजिल फंडिंग प्राप्त करने के लिए देश में स्टार्ट-अप्स की पहली पसंद हम हैं, क्योंकि हम उन्हें अपना व्यवसाय चलाने के लिए सिर्फ पैसा ही नहीं देते, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का मार्गदर्शन और सलाह भी देते हैं। इसी वजह से हमारे रास्ते में अब तक हमें उपलब्धियां हासिल हुई हैं और हमारा मानना है कि नए साल में हमारी उपलब्धियों की फेहरिस्त और भी लंबी होने वाली है क्योंकि हम देश में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बेहतर बनाना जारी रखेंगे।”


एचएनआई के अलावा वेंचर कैटेलिस्ट्स पोर्टफोलियो ने अपने बिजनेस मॉडल के जरिए कॉर्पोरेट जगत के कुछ सबसे बड़े नामों का भरोसा हासिल किया है। इनमें 40+ नामी और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं जैसे गूगल इंक, जेड वैल्यू, एक्सिस कैपिटल, वेवमेकर, अमल्थिया कैपिटल एंड फाउंडर्स फैक्ट्री ने भी बाकियों के साथ निवेश किया है।


इंडिया और भारत के बीच की खाई को पाटने के उद्देश्य से वेंचर कैटेलिस्ट्स ने टियर-2 और टियर-3 शहरों के उद्यमियों पर ध्यान केंद्रित किया है। वेंचर कैटेलिस्ट्स द्वारा वित्त पोषित स्टार्ट-अप ने 2,165 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार दिया। फंड ने अब तक इन शहरों की 11 कंपनियों में निवेश किया है, जो 31,600 से अधिक सूक्ष्म उद्यमियों को पंख दे रही है। कुछ नामों में Cleansecar.com, क्लीयरदेखो, सुपर, रेअर प्लैनेट, फैशॉर और प्लेटूम शामिल हैं।


वेंचर कैटेलिस्ट्स ने सप्लाई चेन और रेवेन्यू लीकेज के प्रबंधन में मदद कर 2 मिलियन से अधिक एसएमई को सुविधाएं दी हैं। भारतपे, नुपे, ब्लोहॉर्न, काउटलूट, एडरकप, और जम्पस्टार्ट सहित वेंचर कैटेलिस्ट्स द्वारा फंडेड लगभग 14 पोर्टफोलियो कंपनियों ने एसएमई को भुगतान और उनकी कार्यशील पूंजी जरूरतों के प्रबंधन में मदद की है। इस बीच, लेनडेनक्लब, होम कैपिटल, आइडियल इंश्योरेंस, लिक्विलांस और ओटीओ कैपिटल जैसी लगभग 7 फिनटेक कंपनियों में वेंचर कैटेलिस्ट्स पूंजी निवेश किया और इन कंपनियों ने 20 मिलियन से अधिक यूपीआई लेन-देन किए, जो 19 मिलियन डॉलर के माइक्रोलोन्स और बीमा के गहन वितरण का आंकड़ा पूरा करते हैं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर