भारत में लॉन्च होगी ऐरो इन-फ्लाइट कम्युनिकेशन सर्विस
नयी दिल्ली : टाटा उद्यम और वीसैट सुविधाएं प्रदान करने वाली भारत की अग्रणी कंपनी नेल्को ने भारत में ऐरो इन-फ्लाइट कम्युनिकेशन (आईएफसी) सेवाओं की शुरूआत की जाने की घोषणा की। देश में यह सेवा मुहैया करने वाली नेल्को पहली भारतीय कंपनी है। नेल्को ने उठाए हुए इस महत्वपूर्ण कदम से भारतीय आसमानों में एयरक्राफ्ट्स में वाईफाई के नए युग का प्रारंभ हुआ है। इन सेवाओं के लिए नेल्को ने पैनासोनिक एवियोनिक्स कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी की है।
इन सेवाओं के शुरू होने से अब भारत के ऊपर उड़ान भर रहे अंतर्राष्ट्रीय एयरक्राफ्ट्स और देशीय एयरलाइन्स अपने यात्रियों को उड़ान के दौरान ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर पाएंगे। ऐरो आईएफसी सेवाएं एयरलाइन यात्रियों के लिए आसमानों में उड़ान भरते हुए भी घर या कार्यालय में होने के अनुभव को सहज बनाएगी। साथ ही यह सेवाएं एयरलाइन्स को यात्रियों के लिए अनुभवों को और बेहतर बनाकर यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने, ऑनबोर्ड रेवेन्यू के अतिरिक्त स्त्रोत प्राप्त करने और फ्लाइट ऑपरेशंस को अनुकूल बनाने और स्वयं को दूसरी कंपनियों से बेहतर बनाने के अवसर देती हैं। विस्तारा ने भी ऐरो आईएफसी सेवाओं के लिए साइन अप किया है और जल्द ही वह इन सेवाओं को लॉन्च करने वाली पहली देशीय एयरलाइन कंपनी बनेगी।
इस नयी गतिविधि के बारे में नेल्को के एमडी और सीईओ पी जे नाथ ने बताया, "बहुप्रतिक्षित ऐरो आईएफसी सेवाएं देश में प्रदान करने में नेल्को अगुआई कर रही है और इससे भारत में एविएशन क्षेत्र में यात्रिओं को मुहैया की जाने वाली सेवाओं में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है यह देखते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। हमें इस बात की भी ख़ुशी है कि हमने पैनासोनिक एवियोनिक्स के ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए साझेदारी की है। आनेवाले सालों में देश में आईएफसी सेवाओं में वृद्धि और विकास के कई सारे अवसर हम देख पा रहे हैं और इस मार्केट का नेतृत्व करने की हमारी इच्छा है।"
पैनासोनिक एवियोनिक्स कॉर्पोरेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर केन सैन ने कहा, "भारतीय आसमानों में सेवाएं मुहैया करने वाली पहली सॅटॅलाइट कम्युनिकेशंस प्रोवाइडर बनना पैनासोनिक के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव है। नेल्को के साथ साझेदारी करते हुए हमें ख़ुशी हो रही है और हमारे ग्राहकों को हवाईयात्रा, समुंदर में यात्रा के दौरान और दुनिया भर के दूरवर्ती इलाकों में होते हुए अपने लोगों के साथ कनेक्टेड रह पाने के तरीके को बदलने की क्षमता प्रदान करते हुए हम गर्व महसूस कर रहे हैं।"
दिसंबर 2018 में भारत सरकार ने इन-फ्लाइट एंड मेरीटाइम कम्युनिकेशन्स (आईएफएमसी) लाइसेन्सेस की घोषणा की। भारतीय हवाई और समुद्री सीमाओं के भीतर यात्रा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय विमान और जहाजों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं इन लाइसेन्सेस के जरिए प्रदान की जा सकती हैं। भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेवाओं के उदारीकरण की दृष्टी से आईएफएमसी लाइसेंस यह टेलीकॉम मंत्रालय ने उठाया हुआ एक महत्वपूर्ण कदम है। नेल्को को आईएफएमसी लाइसेंस मिला है और भारतीय समुद्रों में समुद्री क्षेत्र को संचार सेवाएं प्रदान करने वाली यह पहली भारतीय कंपनी है।
वर्तमान में नेल्को यह भारत की एकमात्र कंपनी है जिसने ऐरो इन-फ्लाइट कम्युनिकेशन और मेरीटाइम कम्युनिकेशन सेवाओं के आईएफएमसी लाइसेंस के पूरे दायरे को सफलतापूर्वक संचालित किया है। निकट भविष्य में भारत में ऐरो आईएफसी सेवाओं के क्षेत्र का नेतृत्व करते हुए आगे बढ़ने की योजना नेल्को ने बनायीं है।
टिप्पणियाँ