".अर्ध नारी." में अपनी सशक्त भूमिका में नज़र आएंगे आर० एस० गिरी

आर० एस० गिरी से हुई खास बातचीत में उन्होंने अपने बारे में कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि बहुत जल्द ही मुझे एक हिन्दी फ़िल्म में मुम्बई के नामचीन कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिलने जा रहा है। " किनकर फिल्म्स" के बैनर तले बनने जा रही एक हिन्दी फ़िल्म जिसका नाम है ".अर्ध नारी." जिसकी शूटिंग शीघ्र ही पटना, बिहटा, बिहारशरीफ, महानंदपुर एवं राजगीर के रमणीय स्थलों पर की जाएगी। इस फ़िल्म के गाने दार्जिलिंग, गोवा, मॉरिशस तथा श्रीलंका में फिल्माए जाएंगे.।



इस फिल्म का मुहूर्त पटना से सटे बिहटा में 31 मार्च को होना तय हुआ है। इस फिल्म के निर्माता " किनकर फिल्म्स" हैं तथा निर्देशक सुनील चालक हैं। लेखक हैं पवन कुमार पेलू तथा प्रॉडक्शन हेड हैं विनोद गिरि । मेकअप का भार सम्हालने के लिए हैं मिठू यादव और चन्दन चाहत। यह फ़िल्म किन्नर समुदाय के लोगों के जीवन पर आधारित है । इस फिल्म में काम करने वाले कलाकार हैं जावेद हैदर, विनोद गिरि, ब्रजेश त्रिपाठी, एवं पटना के जाने माने वरिष्ठ चरित्र अभिनेता आर० एस० गिरि । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर