भोजपुरी फ़िल्म "हत्यारा" की शूटिंग 16 मार्च से मुम्बई में होगी शुरू
मुम्बई । इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म हत्यारा की शूटिंग 16 मार्च से मुम्बई में शुरू की जाएगी।फ़िल्म के चर्चे जोरों पर हैं और फ़िल्म का प्री-प्रोडक्शन प्लान हो चुका हैं।अब प्रोडक्शन का काम शुरू होने को हैं।फ़िल्म के गीतों की रिकॉर्डिंग हो चुकी हैं।
जिसे संगीत से सजाया हैं म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव,सूर्यकांत व चंदन ने। फ़िल्म के गीतों को भोजपुरी के लोकप्रिय गायकों ने अपनी आवाज दी हैं। इस फ़िल्म में आईटम गाने को आज की चर्चित गायिका अंतरा सिंह प्रियंका अपनी आवाज दी हैं।फ़िल्म के बाकी गीतों को हरिश्चन्द्र राजपूत,ब्रजेश पाठक व सूर्यकांत सिंह ने लिखा हैं। हत्यारा के निर्माता निर्देशक ब्रजेश पाठक ने फ़िल्म को लेकर कहा कि यह एक मल्टी स्टारर फ़िल्म हैं। जिसकी कहानी पूर्ण रूप से पारिवारिक मनोरंजक और संदेशात्मक हैं।जो अन्य भोजपुरी फिल्मों से बेहद अलग हैं। फ़िल्म में सूरज सम्राट,मनोज द्विवेदी,तृषा खान,मनोज टाइगर,अयाज़ खान,संजय वर्मा,श्रद्धा नवल,विशाल बुबना,संजीव सिंह ठाकुर व अन्य का अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा।फ़िल्म के कला निर्देशक सीपी भट्ट,फाइट मास्टर प्रदीप खड़का हैं।
सूरज सम्राट की शूटिंग 20 मार्च से होगी शुरू
इस के मुख्य नायक सूरज सम्राट के दृश्यों की शूटिंग 20 मार्च से शुरू होगी। जबकि,फ़िल्म की शूटिंग 16 मार्च से ही शुरू हो जाएगी।आपको बता दें कि अर्धसनगिनी के बाद सूरज सम्राट की कई फिल्में आने को हैं।सूरज दी रिवेंजर मैन बनकर तैयार हैं।जो इसी साल रिलीज होगी।जिसके बाद हत्यारा और भी कई फिल्में जो इसी साल रिलीज होने को हैं।इस फ़िल्म के प्रचारक कुमार युडी हैं। जबकि,फ़िल्म प्रचारक कंपनी फिल्मी जोहार इंफोटेनमेंट हैं।
टिप्पणियाँ