एप्पल और Google के साथ कॉल फॉर को-ऑपरेशन के मामले में ToTok ने कहा
नयी दिल्ली -ToTok का गठन दुनिया में लोगों को संचार करना तथा दोस्तों, साथियों एवं परिवारों के साथ कनेक्ट होना आसान बनाने के लिए किया गया था। हाल ही में मीडिया के कुछ वर्गों में भ्रामक एवं त्रुटिपूर्ण आरोप लगाए जाने के बावजूद,ToTok को करोड़ों यूज़र्स का विश्वास व सहयोग प्राप्त है, जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा वो लोग शामिल हैं, जो नियमित तौर पर इस ऐप का उपयोग करते हैं। हमारे यूज़र्स एवं दुनिया में हर व्यक्ति के लिए हमारा संदेश है: ToTok अभी भी लगातार मजबूत हो रहा है।
हम ToTok को एप्पल ऐप स्टोर एवं गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने पर सहमत नहीं, फिर भी हमने एप्पल एवं गूगल द्वारा बताया गया हर विशेष परिवर्तन लागू किया है। हम तत्परता के साथ इन दोनों कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं ताकि ToTok को ऐप स्टोर में सदैव के लिए वापस लाया जा सके। हमारी कंपनी एप्पल एवं गूगल के साथ कॉल, ईमेल, सोशल मीडिया पर संपर्क के माध्यम से बातचीत करने का प्रयास कर रही है और दोनों कंपनियों को आबू धाबी में ToTok के ऑफिस में आने के लिए आमंत्रित कर रही हैं। दुख की बात यह है कि 7 जनवरी, 2020 से एप्पल से एवं 15 फरवरी, 2020 के बाद से गूगल से हमें कोई जवाब नहीं मिल रहा है।
वार्ता एवं सहयोग पुनः स्थापित करने का समय आ गया है। वैश्विक समुदाय कोरोना वायरस (कोविड-19) की मार झेल रहा है, पूरी दुनिया में स्कूल, विश्वविद्यालय एवं ऑफिस बंद किए जा रहे हैं, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। टेलीवर्किंग एवं रिमोट लर्निंग दुनिया के अनेक हिस्सों में शुरू किए जा चुके हैं। बेहतर ऑडियो एवं वीडियो क्षमताओं वाला ऐप होने के चलते ToTok गूगल एवं एप्पल को हमारे साथ सहयोग करने के लिए आमंत्रित करता है, ताकि पूरी दुनिया के लोगों के लिए संचार करना आसान बनाया जा सके। हम अपने यूज़र्स एवं वैश्विक समुदाय को विश्वास दिलाते हैं कि हमारा ऐप सुदृढ़, उपयोग में सुरक्षित तथा हर किसी के लिए निशुल्क है।
यूएई में काम कर रहे अंतर्राष्ट्रीय उद्यमियों एवं इंजीनियर्स के नेतृत्व में ToTok एक स्वतंत्र वाणिज्यिक इकाई है, जो हमारे यूज़र्स की गोपनीयता व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। ToTok का संपूर्ण यूज़र डेटा मजबूती से एन्क्रिप्टेड रहता है और सभी ट्रांसमिशन चैनल पूर्णतः सुरक्षित हैं। ToTok गोपनीयता व सुरक्षा की वही तकनीक इस्तेमाल करता है, जिसे दुनिया के अग्रणी मैसेजिंग ऐप्स, जैसे व्हाट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक मैसेंजर उपयोग में लाते हैं। ToTok व्हाट्सऐप, टेलीग्राम एवं सिग्नल के मुकाबले अपने यूज़र्स से कम डेटा की एक्सेस मांगता है। ToTok के गुगल प्ले स्टोर एवं एप्पल ऐस स्टोर पर वापस आने तक यह ऐप एन्ड्रॉयड यूज़र्स को ToTok की ऑफिशियल वेबसाईट (https://totok.ai/download-android); पर हुआवेई, शाओमी, ओप्पो, वीवो ऐप स्टोर या लोकप्रिय थर्ड पार्टी स्टोर जैसे एप्कप्योर, अपटूडाउन, एप्टॉयड, गेटज़ार एवं सोफ्टोनिक पर मिलता रहेगा।
टिप्पणियाँ