क्षेत्रीय शिक्षक पुरस्कार 17 अध्यापकों,4 सर्वोत्तम विद्यालय तथा 4 सर्वोत्तम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया

नयी दिल्ली - क्षेत्रीय शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह एक नये अंदाज में महापौर द्वारा पश्चिमी क्षेत्र के 17 अध्यापकों , 4 सर्वोत्तम विद्यालय तथा 4 सर्वोत्तम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सिविक सेन्टर में सम्मानित किया गया।




इस मौके पर सुनीता कांगड़ा महापौर,डॉ नंदिनी शर्मा अध्यक्ष शिक्षा समिति,सदस्य शिक्षा समिति यशपाल आर्य,अतिरिक्त आयुक्त शिक्षा श्री राहुल गर्ग ,पूर्व अध्यक्ष शिक्षा समिति सुनील सहदेव सहित मुख्यालय के सभी डी डी ई डॉ सुरेन्द्र भांडोरिया, मुक्तमय मण्डल, कंवलजीत, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती गीता व पश्चिमी क्षेत्र के डी डी ई रिषिपाल राणा व सभी अधिकारी अनीता डागर,महेश चंद्रा,प्रागी लाल ,सुभाष चंद सुषमा भंडारी उपस्थित रहे I




पश्चिमी क्षेत्र की इस वर्ष की उपलब्धियों से सम्बन्धित तीन मिनिट की सक्षिप्त विडियो क्लिप भी दिखाई गई। महापौर सहित सभी गणमान्यों ने मैडल,प्रतीक चिन्ह, प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया व सभी 17 पुरस्कृत शिक्षकों+ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 5000/-रूपये की राशि उनके खाते में पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुप्रीति चावला द्वारा मंच संचालन सुंदर और गरिमापूर्ण रही। 



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"