बक्सर में संक्रमित मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ी


बक्सर: बक्सर में एक बार फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने fट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि, 17 वर्षीय किशोर को संक्रमित पाया गया है. वह नया भोजपुर का रहने वाला है. इस मरीज के मिलने के साथ ही बक्सर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर 25 हो गई है. इसके पूर्व इमरान नामक युवक के ठीक होने पर यह संख्या 25 से घट कर 24 हो गयी थी.


इसके पूर्व बीते शुक्रवार को एक ही दिन में सर्वाधिक 12 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं चार मरीज सुबह में मिले. वहीं एक किशोरी भी पॉजिटिव पायी गयी थी. बताया जा रहा है कि, जो भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज अब तक मिले हैं सभी कोरोना के रेड जोन बन चुके नया भोजपुर के निवासी हैं. 


इधर काफी संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए उनके घरों में रहने की अपील की जा रही है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन