ब्रिटानिया ने घर तक ज़रूरी चीज़ों की आपूर्ति के लिए डंज़ो के साथ की साझेदारी
नयी दिल्ली -ज़रूरी चीज़ों की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने के प्रयास में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने अपनी सभी उत्पाद डिलीवर करने के लिए भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डंज़ो के साथ साझेदारी की है। उपभोक्ता अब ‘ब्रिटानिया असेन्शियल्स’ स्टोर से ऑर्डर करने के एक घण्टे के भीतर डंज़ो ऐप के ज़रिए ब्रिटानिया के उत्पाद पा सकते हैं।
डंज़ो की नो-कॉन्टेक्ट डिलीवरी सुनिश्चित करेगी कि ब्रिटानिया के ज़रूरी उत्पाद जैसे बिस्कुट, केक, रस्क, क्रॉइसेन्ट, मिल्कशेक, वेफर, घी और डेरी व्हाईटनर सुरक्षित रूप से मुंबई, पुणे, दिल्ली, गुरूग्राम, जयपुर, बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई के उपभोक्ताओं तक पहुंच सके, आज से बैंगलोर पहला स्टोर अपना संचालन शरू कर रहा है। ये उत्पाद ब्रिटानिया के वितरण केन्द्रों पर उपलब्ध होंगे और डंज़ो इन पीओएस (पॉइन्ट ऑफ सेल) से उत्पाद प्राप्त कर इनकी उचित हैण्डलिंग को सुनिश्चित करेगा तथा सुरक्षित रूप से शहरों के उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगा।
इस साझेदारी पर बात करते हुए वरूण बैरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने कहा, ‘‘इस अनिश्चित समय में, ज़रूरी है कि हमारे सभी उत्पाद लाखों भारतीयों तक निरंतर पहुंचते रहें। वर्तमान में होम डिलीवरी की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है, ऐसे में हमें खुशी है कि हम डंज़ो के आधुनिक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म केे ज़रिए उपभोक्ताओं तक रोज़ाना इन उत्पादों की डिलीवरी को सुगम बनाने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीमें मौजूदा स्थिति में चौबीसों घण्टे काम करते हुए सुनिश्चित कर रही हैं कि हमारे उत्पाद सुरक्षित रूप से लोगों तक पहुंच सकें।’’
कबीर बिस्वास, सीईओ एवं सह-संस्थापक, डंज़ो ने कहा, ‘‘देश भर में ज़रूरी चीज़ों की मांग बढ़ गई है, इस अनिश्चित समय में कंपनी उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करना चाहती है। डंज़ो में हम कोविड-19 महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं। डंज़ो के डिलीवरी पार्टनर ज़रूरी चीज़ों की होम डिलीवरी के द्वारा सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग अपने घरों में ही रहें। ब्रिटानिया के साथ साझेदारी सुनिश्चित करेगी कि ज़रूरी चीज़ों का उत्पादन और पैकिंग सुरक्षित रूप से हो, साथ ही उपयोगकर्ता, मर्चेन्ट एवं डिलीवरी पार्टनर तक भी ये उत्पाद सुरक्षा के साथ पहुंच सकें।’
टिप्पणियाँ