बुल्स ने तोड़ दी चेन; सेंसेक्स और निफ्टी में 9% की उछाल


पूरी दुनिया कोविड-19 की चेन तोड़ने की कोशिश कर रही है, इस बीच मंगलवार को बुल्स ने ठीक ऐसा ही किया! महावीर जयंती के बाद खुले दोनों बाजारों में  9% की तेजी दिखी, जिसमें मजबूत वैश्विक संकेत, कोरोनोवायरस के मामलों में गिरावट, और 14 अप्रैल, 2020 तक लॉकडाउन में ढील की उम्मीद सहित कई कारक शामिल हैं। निफ्टी 708 अंकों की तेजी के साथ 8,792 अंक पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स ने 30,000 का महत्वपूर्ण स्तर पार किया और क्लोजिंग बेल पर 30,067 अंक पर खड़ा था अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड


ग्लोबल मार्केट्स में कोरोनावायरस की चरणबद्ध विदाई पर नजरः


निवेशकों के सेंटीमेंट को ड्राइव किया कोरोनोवायरस मामलों की गिरावट ने। मार्च के मध्य से 2 अप्रैल तक 150,000 से 1 मिलियन मामलों तक तेजी से बढ़ने के बाद कोरोनोवायरस का कर्व आखिर कमजोर होता प्रतीत हुआ। अमेरिका में प्रमुख औसतों ने पिछले हफ्ते के नुकसान की भरपाई की क्योंकि नए मामलों के सामने आने की दर में गिरावट दर्ज हुई। आज के ट्रेड में एशियाई बाजारों में भी लगभग 2% की बढ़ोतरी हुई। इन ग्लोबल डेवलपमेंट्स ने भी ट्रेडर्स को मजबूत प्रोत्साहन दिया और बाजार में रैली को संचालित किया।


बैंकों में जबरदस्त रैली देखने को मिलीः


निफ्टी बैंक इंडेक्स में 10.51% की रैली दर्ज की गई। इंडसइंड बैंक में 22.56% और एक्सिस बैंक में 19.48% की वृद्धि हुई। दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक 13.76% और एचडीएफसी बैंक 10.11% एनएसई में बढ़ा है। सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा और बंधन बैंक को क्रमशः 1.13% और 7.88% नुकसान के साथ बंद होते देखा गया।


केंद्र ने 24 दवाओं पर लगे प्रतिबंध को हटायाः


केंद्र सरकार ने 24 दवाओं पर निर्यात प्रतिबंध हटा दिया है, जो कि करीब-करीब उन सभी 26 दवाओं में से हैं जिन पर पिछले महीने प्रतिबंध लगाए थे। पेरासिटामोल और इसके फॉर्मूलों पर अब भी प्रतिबंध है। निर्यात पर अंकुश लगाने से निफ्टी फार्मा 10.37% और अरबिंदो फार्मा 16.55% और डॉ. रेड्डीज लैब, कैडिला हेल्थ, टोरेंट फार्मा, और सन फार्मा में जैसे 11% और 13% के बीच तेजी देखी गई।


ऑटो सेक्टरः


मंगलवार के ट्रेड में ऑटो सेक्टर भी हरे रंग में दिखा। बीएसई में, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 14.44%, मारुति सुजुकी ने 13.41%, बजाज ऑटो ने 12.05%, और हीरो मोटोकॉर्प ने 11.83% की तेजी देखी। पिछले साल के मुकाबले विभिन्न ऑटो शेयरों के 50% से 70% तक गिरने के बाद रैली काफी हद तक मार्केट एक्टिविटी फिर शुरू होने के कारण थी। केवल दो स्टॉक, जैसे भारत फोर्ज और कमिंस इंडिया, एसएंडपी बीएसई ऑटो इंडेक्स में गिरे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन