घर घर जाकर राशन पंहुचा रही है टीम सौफिया : सुहैल सैफी
नयी दिल्ली - उत्तर पूर्वी जिले के मुस्तफाबाद इलाके मे सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व् हमदर्द लैबोरेट्रीज मिलकर कोरोना वाइरस की महामारी से हुए लॉकडाउन के बाद देश भर में गरीबों,मज़दूर,झुग्गी झोंपड़ी वालों से लेकर रोजमर्रा के कामकाज लोगों के लिए कोरोना के अलावा भूख और राशन की समस्या भी किसी बड़ी आफत जैसी गुज़र रही है,लेकिन इस महामारी के दौर में बहुत सी स्वंयसेवी संस्थाओं ने गरीबों और ज़रूरतमन्द लोगों के लिए मदद का हाथ बढाया है।
इन संस्थाओं की फेहरिस्त में हमदर्द संस्था भी शामिल है, हमदर्द लैबोरेट्रीज ने दिल्ली के अलग अलग इलाकों में तक़रीबन 500 राशन की किट्स ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया है,इस कार्य मे सौफिया ने हमदर्द संस्था के साथ मिल कर राशन की किट्स ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया है,इस राशन की किट् में तकरीबन एक महीने का राशन परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है।
इस राशन वितरण के कार्यक्रम को दिल्ली के अलग अलग इलाकों मे ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है,इन इलाकों में मुस्तफाबाद,विजय पार्क,भगीरथी विहार,चन्द्र नगर और नूर ए इलाही जैसे इलाकों में ज़रूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष सुहैल सैफी ने बताया कि ये एक बेहतरीन मौका है कि आप जरूरतमंदो की मदद कर सकते है हम रोजाना ऐसी महिलाओं को अपने दफ्तर के बाहर सुबह 3 बजे से सामजिक दूरी वाले बने गोलों मे आकर बैठ जाती है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश मे किस कदर परेशानी का सामना मजदूर लोग कर रहे है हम राशन लेने आये सभी लोगो से अपील करते है कि साबुन से हाथ बार बार धोये, मास्क का इस्तेमाल करे, जरूरत न होने पर बिलकुल घरों से न निकले, आप यदि घर से बाहर जाते है तो आप अपने परिवार को भी खतरे मे डाल देंगे सौफिया की टीम राशन का सामान देने के साथ साथ उन्हें जागरूक करने का भी काम कर रही है
सोफ़िया संस्था बीते महीने भर से लगातार मुस्तफाबाद,शिव विहार,भागीरथी विहार, विजय पार्क, नूर ए इलाही, सीलमपुर, जाफराबाद, ब्रह्मपुरी, चमन पार्क, बाबू नगर, जैसे इलाकों में मज़दूर गरीब और ज़रूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है, और अब तक करीब पांच हजार से ज्यादा परिवारों को राशन वितरण कर चुकी है इस महामारी के दौर में संस्थाओं के यह प्रयास कारगर सिद्ध हो रहे हैं और लॉकडाउन का पालन कराने में सहायक नज़र आ रहे हैं उत्तर पूर्वी जिले मे करीब 40 से ज्यादा कार्यकर्ता लोगो के घर जा जा कर राशन किट पहुंचा रहे है जिनमें सर्वेश पांडेय, इमरान, ज़ाकिर खान, अज़हर सैफी, सरफ़राज़ सैफी, जुनैद मालिक, सुनील दत्त व् सभी कार्यकर्ता सामान को पैक करने का काम करते है जिससे सभी जरूरत मंदो तक मदद पहुंच सके
टिप्पणियाँ