कविता -अदृश्य शत्रु


कवि,साहित्यकार अशोक लव 


सैकड़ों वर्ष पूर्व 
विश्व विजय का संकल्प लिए
नगरों को रौंदता आया था सिकंदर


भारत की सीमा पर ही थम गया था 
उसका विश्व-विजय-अभियान।
आज फिर विश्व को रौंदता आ गया है
अदृश्य सिकंदर
नए नाम, नए रूप में
थम गया है उसका विश्व-विजय-अभियान ।


युद्धरत हैं हमारे योद्धा 
कुशल सेनापति के नेतृत्व में ,
थाम ली है उसके बढ़ते रथ की लगाम।
जिस-जिस रूप में आए सिकंदर 
स्वयं ही नष्ट हो गए।
नष्ट हो जाएगा शीघ्र ही
यह भी, अदृश्य सिकंदर 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर