कोरोना का डर हुआ रिश्ते दिये हैं तोड़


सुषमा भंडारी


भँवरे गुंजन कर रहे
फूल रहे मुख मोड़ ।
कोरोना का डर हुआ
रिश्ते दिये हैं तोड़। ।


बाग- बगीचे पूछते 
क्यूँ धरती खामोश।
टेसू और पलाश में
क्यूँ फैला है रोष।।


रंगों का मेला लगा
फिर भी सब रंगहीन ।
बासन्ती खामोश है
पवन हुई गमगीन।।


भ्रमर न चूमे फूल को
कोरोना भरमाय।
संक्रमण की है घड़ी 
कुछ भी समझ न आय।।



मकरंद भी सूखा पडा
भ्रमर पास न आय।
मौसम के प्रतिकूल सब
विपदा बढती जाय।।


विपदा इतनी बढ़ गई 
घर में हैं सब बंद।
घर का राशन भी खत्म
दूर हुआ आनंद। ।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर