कोयरफिट मैट्रेस 25000 हैंड सांइटिज़ेर डोनेट करेगा
नयी दिल्ली - कोइरफिट मैट्रेस ने कोविद-19 की समस्या से लड़ने के लिये अपने नए प्लान #प्रोजेक्ट सैनिटाइज के तहत 25000 सैनीटाइज़र डोनेट करने का फैसला किया है। मार्किट में सैनिटाइजर की किल्लत और ब्लैक में बेचे जाने के कारण आम आदमी को सैनिटाइजर आसानी से सही दाम में उपलब्ध नही हो पा रहा। इसलिए अपने देशवासियों की सहायता के लिये कोइरफिट मैट्रेस ने ये प्रण लिया है कि हम अपनी तरफ से ये सैनिटाइजर, मास्क आदि देश के विभिन्न शहरों और गांवो में मुफ्त उपलब्ध कराएंगे।
“इस आपदा के समय में हम सबको मिलकर अपने देश एवं देशवासियो की हर संभव मदद करनी चाहिए एकजुट होकर मानवता के लिए खड़े होने का समय है, और इसके लिए हम पूरी तरह से कर्तव्यनिष्ठ हैं। इसलिए हमने 25000 सैनिटाइजर , मास्क, ग्लव्स आदि देश भर में मेडिकल स्टाफ, सरकारी कर्मचारी तथा पब्लिक को मुफ्त उपलब्ध कराने का फैसला किया है "- निर्भय गुप्ता सी.ई.ओ कोइरफिट मैट्रेस कोइरफिट मैट्रेस के बारे में : कोइरफिट मैट्रेस इम्दुस्ट्री में एक जाना माना नाम है। 31 साल से कोइरफिट सबसे सुविधाजनक और बेहतरीन क्वालिटी के मैट्रेस बनाने के लिये मशहूर है। आज देशभर में हमारे 2000 रिटेल स्टोर और 50+ डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं।
टिप्पणियाँ