टी-सीरीज़ और रैड एफएम का ‘द केयर कॉन्सर्ट’ के साथ धनराशि जुटाने की दिशा में अनूठी पहल


नयी दिल्ली -  भारत के सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा पुरस्कृत रेडियो नेटवर्क्स में से एक 93.5 रैड एफएम और देश के सबसे बड़े म्युज़िक लेबल एवं दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल टी-सीरीज़ ने 11 अप्रैल 2020 शाम 6 बजे से एक नई डिजिटल पहल ‘द केयर कॉन्सर्ट’ के लिए एक दूसरे के साथ हाथ मिलाए हैं। जहां एक ओर इस समय हर व्यक्ति 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान अपने घर में है, दोनों ब्राण्ड्स ने आपसी सहयोग से ऐसी पहल की शुरूआत का फैसला लिया जो संगीत की मिठास के साथ मौजूदा कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए धनराशि जुटा सके। इस कॉन्सर्ट की स्ट्रीमिंग टी-सीरीज़ एवं रैड एफएम के यूट्यूब और फेसबुक हैण्डल्स पर की जाएगी। दर्शक लॉग इन कर 15 से अधिक कलाकारों के परफोर्मेन्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं और दिए गए लिंक के माध्यम से अपनी इच्छानुसार कोई भी राशि पीएम केयर्स फंड में दान दे सकते हैं।


द केयर कॉन्सर्ट में जाने-माने कलाकारों जैसे योयो हनी सिंह, अदनान सामी, नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार, अरमान मलिक, अमाल मलिक, ध्वनि भानुशाली, सचेत टंडन, परम्परा ठाकुर, प्रकृति कक्कड़, पलक मुच्चाल, जुबिन नॉटियाल, आदित्य नारायण, अखिल सचदेवा, सुकृति कक्कड़ एवं अम्बर वशिष्ठ के परफोर्मेन्स शामिल होंगे। ये सभी कलाकार अपने घरों से एक आवाज़ में परफोर्मेन्स देने के लिए एक साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आएंगे और दर्शकों सेे अपने परफोर्मेन्स के दौरान दान देने के लिए आग्रह करेंगे। रैड एफएम के आरजे मलिष्का और आरजे रौनक शो की मेजबानी करेंगे।


इस अवसर पर भूषण कुमार, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, टी-सीरीज़ ने कहा, ‘‘इस अप्रत्याशित और अनिश्चित दौर में जब पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है, हम कुछ खुशियां बांटना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि सभी एक साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ें। इसके अलावा हमने देखा है कि रैड एफएम बेहद रचनात्मक अंदाज़ में दर्शकों का मनोरंजन करता है। ‘द केयर कॉन्सर्ट’ एक ऐसी ही पहल है जो हम सभी को एक दूसरे केे साथ जोड़ेगी और हर किसी को घर पर रहने के लिए प्रेरित करेगी। हमें उम्मीद है कि हम संगीत के ज़रिए मौजूदा परिवेश में कुछ सकात्मकता ला सकेंगे और साथ ही लोगों को पीएम केयर्स फंड में दान देने के लिए प्रेरित भी कर सकेंगे।’’


‘द केयर कॉन्सर्ट’ के बारे में बात करते हुए निशा नारायणन, डायरेक्टर एवं सीओओ, रैड एफएम एवं मैजिक एफएम ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि कोविड-19 का ज़्यादातर कारोबार क्षेत्रों पर बुरा असर पड़ा है। फिर भी इस बात को समझना ज़रूरी है कि हर संकट उम्मीद की नई किरण और नए अवसर लेकर आता है। हमें भारत के सबसे बड़े म्युज़िक रिकॉर्ड लेबल, टीसीरीज़ के सहयोग से ‘द केयर कॉन्सर्ट’ का ऐलान करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, इस डिजिटल कॉन्सर्ट के ज़रिए कुछ जाने-माने संगीत कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। कला में हमेशा शक्ति और उम्मीद दिखाई देती है और संकट के इस समय में संगीत, रैड एफएम एवं टी-सीरीज़ का अनूठा प्रयास है जो लोगों को एक नेक काज के लिए एकजुट करेगा।’


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर