UPSC-CSE,SSB,GATE,IIT JAM और CLAT की तैयारी करने वाले छात्रों को Adda247 देगा ऑनलाइन लर्निंग क्लासेज़

नयी दिल्ली . Adda247 का मिशन छात्रों तक सुगमता से बेहतर शिक्षा पहुँचाकर उन्हें सशक्त बनाना है। देश की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ती एजुकेशन टेक्नोलॉजी कम्पनी Adda247 ने , UPSC-CSE, भारतीय सशस्त्र बलों के SSB, GATE, IIT JAM और CLAT जैसे कॉम्पीटीटिव कोर्सेज़ की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन लर्निंग मॉड्यूल की घोषणा की है। नए ज़माने का ई-लर्निंग पोर्टल उम्मीदवार के इंटरव्यू स्किल्स और ओवरऑल पर्सनेलिटी डेवेलपमेंट को बेहतर करने के लिए कॉम्प्रेहेंसिव डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम के लिए भी काम कर रहा है।



ऑनलाइन तकनीक के साथ काम करने वाला यह प्लेटफॉर्म यहाँ बताये गये कॉम्पीटीटिव कोर्सेज़ के लिए ,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को ज़रूरी तैयारी और प्रैक्टिस के लिए वर्चुअल लाइव क्लासेस, वीडियो कोर्स और टेस्ट सीरीज़ के साथ ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम भी दे रहा है। देशभर में कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन को देखते हुए स्टूडेंट्स को अपनी   प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में ADDA247 की ओर से यह ऑफर बहुत ही  मददगार साबित होगा। हम सभी जानते हैं कि इस समय सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थान, जैसे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद हैं, ऐसी स्थिति में छात्रों के पास केवल एक ही मीडियम है - ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म ।


इस ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म का सबसे बड़ा फायदा  रिमोट लर्निंग भी है , यानी इससे छात्रों को अब अपने घर से कोचिंग सेंटर तक आने-जाने में समय बर्बाद करने की ज़रूरत नहीं है। और आने-जाने के झंझट से बचे इस कीमती समय को वे अपनी पढ़ाई में इस्तेमाल कर सकते हैं। Adda247 के को-फाउन्डर , सौरभ बंसल ने इस नए कोर्स के लॉन्च पर बात करते हुए कहा, “कोरोना के कारण होने वाले इस लॉकडाउन ने एजुकेशन के साथ-साथ आम- जीवन के सभी अवसरों को रोक दिया है। इससे उन छात्रों और उम्मीदवारों को सीधे नुकसान पहुंचा है, जो नेशनल और स्टेट लेवल की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। सरकारी परीक्षाओं को क्रैक करने के इच्छुक इन्हीं छात्रों की ज़रूरत को समझते हुए हम ऑनलाइन कम्पटीटिव ट्रेनिंग क्लासेज़ और लर्निंग मॉड्यूल की एक सीरीज ऑफर कर रहे हैं। जिम्मेदार एजुकेशनिस्ट और कॉर्पोरेट


सिटिज़न्स के रूप में, यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि देश के युवाओं की लर्निंग और एजुकेशन में कोई रुकावट न आये, क्योंकि पहले ही हम और हमारा देश मुश्किल दौर से गुज़र रहा है। ऐसे में हमें हर कीमत आगे बढ़ना चाहिए। वास्तव में, एजुकेशन ही हर युवा का सबसे बड़ा हथियार होता है।


इन सालों में, Adda247 ने एक हाईली डेवेलप्ड, और टेक्नोलॉजी से भरपूर प्लेटफार्म खड़ा किया है, जो मौजूदा यूज़र्स के लिए यूनीक है, खासकर नए इक्विजिशन के मामले में । Adda247 ने कुल 10 मिलियन INR की फंडिंग के साथ, 400+ प्रोफेशनल्स और 100 से अधिक शिक्षकों के बड़े नेटवर्क की एक टीम बनाई है। इसके अलावा, Adda247 के 5 मिलियन से अधिक YouTube सब्सक्राइबर्स और 10 मिलियन से अधिक ऐप डाउनलोड हो गये हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन