वैश्विक महामारी के खिलाफ दीपक दिलदार ने की जरूरतमंद लोगों की मदद


पटना -वैश्विक महामारी के खिलाफ देश में चल रहे संपूर्ण लॉकडाउन के 12 वें दिन भोजपुरी सिंगर – एक्‍टर दीपक दिलदार ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच राशन और भोजन बांटा। इस दौरान उन्‍होंने कई लोगों को आर्थिक मदद भी की। लोगों को मास्‍क और साबुन भी दिया। उन्‍होंने लोगों को लॉकडाउन के बारे में जानकारी भी दी और रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कदम में भी सबों को साथ चलने को कहा ।



 



उन्‍होंने कहा कि नर की सेवा ही मानव सेवा है। आज हम सबों को साथ रहने की जरूरत है। जो भूखे हैं उन्‍हें खाना खिलाना संपन्‍न लोगों की जिम्‍मेदारी है। यह हमारा सामाजिक दायित्‍व भी है, जिसका निर्वहन मैं कर रहा हूं। अभी मैंने कई जरूरतमंद लोगों की मदद की। उनकी सेवा करने का सौभाग्‍य मिला। मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि हमारा देश जल्‍द से जल्‍द कोरोना से छुटकार मिले और स्थिति पहले की तरह हों। इसके अलावा मैं अपने फैंस को धन्‍यवाद देना चाहता हूं कि आपने 11 दिनों तक घर में रहकर कोरोना को मात देने का काम किया है। थोड़ और सब्र करें। हम कोरोना को जरूर हरायेंगे। हम साथ हैं और सभी साथ रहेंगे।






 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर