विस्टाप्रिंट ने टेम्प्लेट्स और फेस मास्क लॉन्च किए


नयी दिल्ली : कोविड-19 के बारे में जनता को जागरुक और शिक्षित करने के लिए विस्टाप्रिंट ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर महामारी को लेकर विशेष टेम्पलेट्स लॉन्च किए हैं। टेम्प्लेट के डिज़ाइन स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करते हैं। नए टेम्प्लेट यहां मिलेंगेः https://www.vistaprint.in/covid-19-signage


यह टेम्प्लेट बड़े पैमाने पर जनता तक पहुंचाने के लिए विभिन्न उत्पादों जैसे बैनर, पोस्टर, प्लास्टिक साइंस पर उपलब्ध हैं; अधिक व्यक्तिगत नजरिया अपनाने के लिए पोस्टकार्ड, लीफलेट्स और फ्लायर्स व विजिटिंग कार्ड के रूप में उपलब्ध है। यह सुनिश्चित करते हैं कि सूचना हमेशा दिमाग में रहे। सर्कल स्टिकर, प्रोडक्ट लेबल आदि का इस्तेमाल फूड डिलीवरी कंपनियों और किराना व्यापारियों द्वारा ग्राहकों को सूचित करने के लिए भी किया जा सकता है। अपने जागरूकता अभियान के अलावा विस्टाप्रिंट प्रिंटेड फेस मास्क भी लॉन्च कर रहा है। इन प्रोडक्ट्स का उपयोग व्यक्ति या कंपनियां अपने क्लोज सर्कल और ग्राहकों या कर्मचारियों को महामारी के बारे में सूचित करने के लिए कर सकती हैं। कंपनी यूजर्स को अपना संदेश कस्टमाइज करने में भी सक्षम बनाती है। महामारी से संबंधित सभी डिज़ाइन वेबसाइट पर उपलब्ध विशेष रूप से क्यूरेट किए गए पेज के माध्यम से एक्सेस किए जा सकते हैं।


इस पहल पर बोलते हुए विस्टाप्रिंट इंडिया के सीईओ भरत शास्त्री ने कहा, “कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई के लिए प्रभावी और निरंतर संचार महत्वपूर्ण है। इस प्रकार हम व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए कस्टमाइजेबल प्रोडक्ट्स पेश करने को लेकर उत्साहित हैं जो एक बड़े दर्शक वर्ग में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। इनमें सम्मोहक चित्र और संदेश शामिल हैं, जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, अच्छी तरह से हाथ धोने जैसे निवारक उपायों का पालन करने के लिए कस्टमाइज करना बहुत आसान है। हमारा मानना है कि इस पहल से लोगों को सुरक्षित रहने और इस चुनौतीपूर्ण अवधि से उबरने में मदद मिलेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर