आओ बचा लें पर्यावरण को
सुषमा भंडारी
ऐसा विश्व बनाना होगा
जो बीमारी मुक्त हो
प्रदूषण ना आस-पास हो
हरियाली से युक्त हो।
जल थल अम्बर सभी स्वच्छ हों
चहुंदिश बस खुशहाल हो
जीव जंतु और वानस्पति,
जीवन ना बेहाल हो
ऐसा विश्व बनाना होगा
जो बीमारी मुक्त हो
प्रदूषण ना आस -पास हो
हरियाली से युक्त हो।
प्रदूषण है बड़ी बीमारी
कल ना यूं बरबाद हो
आओ बचा लें पर्यावरण को
वसुधा फिर आबाद हो
ऐसा विश्व बनाना होगा
जो बीमारी मुक्त हो
प्रदूषण ना आस- पास हो
हरियाली से युक्त हो ।
हाहाकार मिटाना होगा
आओ कसम ये खायें हम
सृष्टि हमें बचानी होगी
पास न आये अपने गम
ऐसा विश्व बनाना होगा
जो बीमारी मुक्त हो
प्रदूषण ना आस-पास हो
हरियाली से युक्त हो
हरे पेड़ ना कटने देंगे
नित-नित पौध लगायेंगे
ऑक्सीजन ना घटने देंगे
कचरा दूर भगाएँगे
ऐसा विश्व बनायेंगे
जो बीमारी मुक्त हो
प्रदूषण ना आस-पास हो
हरियाली से युक्त हो।
नदियां ना प्रदूषित हों अब
यही एक विश्वास हो
जल संरक्षण करना होगा
नव - जीवन की आस हो
ऐसा विश्व बनाना होगा
जो बीमारी मुक्त हो
प्रदूषण ना आस - पास हो
हरियाली से युक्त हो।
किंतु हमें नए पेड़ लगाकर,
समाधान करवाना है।
पर्यावरण है आज प्रदूषित,
इसको हमें बचाना है
ऐसा विश्व बनाना होगा
जो बीमारी मुक्त हो
प्रदूषण ना आस पास हो
हरियाली से युक्त हो
टिप्पणियाँ