पानापुर के नट बस्ती में असहाय परिवार को आर्थिक मदद

पानापुर/तरैंयाँ ( सारण ) पानापुर प्रखंड के पानापुर तुर्की नट बस्ती में अमरजीत नट की पत्नी मंजू देवी की सङक दुर्घटना में मौत हो गई । बताया जाता है की मंजु देवी अपने बेटे के साथ तरैंयाँ स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज कराने जा रही थी तभी रास्ते में हीं फकुली ग्राम के निकट मोटरसाईकिल दुर्घटना में मौत हो गई ।



वहीं मुखिया संगम बाबा तुर्की गाँव पहूँच पिङित परिवार को सांत्वना दिये और आटा-चावल राशन सामग्री के साथ-साथ नगद 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की । वहीं पानापुर नट टोली व तुर्की नट बस्ती के सैकड़ों जरुरतमंदो के बीच मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री में जरुरत की सामग्री बाँटी । तुर्की नट बस्ती के हीं सुरज नट के ईलाज के लिये और मृतक बैजनाथ नट के श्राद्धकर्म के लिये मुखिया संगम बाबा ने आर्थिक मदद व राशन सामग्री देकर मदद की ।


वहीं तरैंयाँ के नारायणपुर गाँव में इनर महतो की लङकी की शादी में संगम बाबा ने राशन सामग्री में आटा-चावल के साथ आवश्यक सामग्री व नगद 7 हजार रुपये की मदद की । मौके पर पानापुर में शशि बाबा, शिवम तिवारी, लक्ष्मीणा नट, शुभान्ति नट, राजकुमार नट, नन्दकिशोर नट, ननकू नट, रवि नट, संजय राणा, राजू नट, धर्मेन्द्र नट, किशोर नट, विजय नट, नेवा नट तरैंयाँ नारायणपुर में अरविन्द सिंह, प्रमोद बाबा, विक्की सिंह, रमण सिंह, शशि बाबा, उदय पाण्डेय, विजय पाण्डेय मौजूद थे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन