1 लाख ऑटो रिक्शा में सुरक्षा पार्टिशन इंस्टॉल करेगा ऊबर

सुरक्षा किट्स में फेस मास्क, हैंड सैनिटाईज़र्स एवं वैहिकल डिसइन्फैक्टेंट्स 20 शहरों में 1 लाख ऑटो रिक्शा ड्राईवर्स को दिए जा रहे हैं। इन शहरों में नई दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मैसूर, मदुरई आदि शामिल हैं। इसके अलावा ऊबर अपनी टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर ड्राईवर्स को ऊबर ऐप द्वारा अनिवार्य स्पेशियलाईज़्ड ट्रेनिंग मॉड्यूल्स भी उपलब्ध करा रहा है, जिनमें पीपीई के सही उपयोग एवं उनके वाहन के लिए सैनिटाईज़ेशन प्रोटोकॉल के बारे में बताया जाएगा।



नई दिल्ली, ऊबर एवं बजाज ने घोषणा की कि वो देश में 1 लाख ऑटो रिक्शा में ड्राईवर की सीट के पीछे सुरक्षा पार्टिशन इंस्टॉल करने के लिए ऑटो ड्राईवर्स के साथ साझेदारी कर रहे हैं। यह सुरक्षा पार्टिशन ड्राईवर्स एवं राईडर्स के बीच संपर्क को बाधित कर सुरक्षात्मक बैरियर का काम करेगा तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने में मदद करेगा, जिससे ‘न्यू नॉर्मल’ में यात्रा ज्यादा सुरक्षित हो सकेगी।


साझेदारी का विवरण देते हुए नंदिनी महेश्वरी, डायरेक्टर, बिज़नेस डेवलपमेंट, ऊबर एपीएसी ने कहा, ‘‘ऊबर सेवाएं बहाल कर रहा है। हम दौड़ में सबसे आगे रहते हुए अपने लाखों राईडर्स को ‘न्यू नॉर्मल’ में यात्रा के सुरक्षित व भरोसेमंद विकल्प प्रदान करना चाहते हैं। भारत के सबसे विश्वसनीय एवं प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक, बजाज के साथ हमारी साझेदारी हमारे प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। अपने इस सहयोग द्वारा हम आने वाले कुछ महीनों में अपने ड्राईवर पार्टनर्स को आत्मविश्वास एवं अपने लाखों राईडर्स को सुकून प्रदान करेंगे।’’


इस साझेदारी के बारे में समरदीप सुबंध, प्रेसिडेंट, इंट्रा-सिटी बिज़नेस, बजाज ऑटो ने कहा, ‘‘देश में सामान्य जनजीवन बहाल हो रहा है। इस समय बजाज ऑटो में हम अपने ड्राईवर पार्टनर्स को लोगों को सुरक्षित राईड प्रदान करने में मदद करना चाहते हैं। इसलिए हम हर मॉडल के वाहन के लिए 1 लाख से ज्यादा ड्राईवर पार्टनर्स तक जाकर उनके वाहन में सुरक्षा पार्टिशन लगा रहे हैं तथा उन्हें डिसइन्फेक्शन किट्स प्रदान कर रहे हैं।’’


सुरक्षा व हाईज़ीन के सर्वोच्च स्तर बनाए रखने के लिए ऊबर ने विस्तृत सुरक्षा उपाय प्रस्तुत किए हैं, जिनमें गो ऑनलाईन चेकलिस्ट, राईडस व ड्राईवर्स के लिए अनिवार्य मास्क पॉलिसी, ड्राईवर्स के लिए प्रि-ट्रिप मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी, अनिवार्य ड्राईवर एजुकेशन एवं अपडेटेड कैंसेलेशन पॉलिसी शामिल है, जिसके तहत यदि राईडर या ड्राईवर में से कोई भी सुरक्षित महसूस न कर रहा हो, तो वह राईड को कैंसल कर सकता है।


ऊबर ने ड्राईवर्स के लिए सुरक्षा सप्लाई, जैसे मास्क, ग्लव, हैंड सैनिटाईज़र एवं डिसइन्फैक्टैंट स्प्रे खरीदने के लिए दुनिया में 50 मिलियन डॉलर का आवंटन किया है। भारत में टीम्स 70 से ज्यादा शहरों, जहां ऑपरेशंस शुरू हो चुके हैं, वहां काम कर रहे ड्राईवर्स को प्रोटेक्टिव उपकरण वितरित रही हैं। ऊबर का नया इन-ऐप सेफ्टी फीचर ड्राईवर्स को एक निश्चित संख्या में ट्रिप्स पूरी होने के बाद अपनी पीपीई सप्लाई को पुनः भरने के लिए सूचित करेगा।


शहरों में सामान्य जिंदगी बहाल होने के साथ ऊबर राईड्स का व्यवसाय भी पुनः शुरू हो रहा है। कम खर्च के उत्पाद जैसे मोटो एवं ऑटो में अन्य श्रेणियों के मुकाबले ज्यादा तेजी से सुधार हो रहा है। ऊबर एवं बजाज का यह लेटेस्ट सुरक्षा अभियान, जून 2019 में बैंगलोर में ऊबर प्लेटफॉर्म पर स्मार्ट व किफायती मोबिलिटी समाधान प्रदान करने के लिए लॉन्च की गई नई ब्रांड श्रेणी, ऊबरएक्सएस पर बजाज क्यूट के लॉन्च के बाद प्रस्तुत किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"