प्रभजीत सिंह,इंडिया एवं साउथ एशिया के ऊबर प्रेज़ीडेन्ट नियुक्त

नई दिल्ली, ऊबर ने प्रभजीत सिंह को ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया का प्रेज़ीडेन्ट नियुक्त किया है, जो कंपनी के मोबिलिटी कारोबार के विकास को अगले चरण तक ले जाने, तथा भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में राइडर्स और ड्राइवर्स को सुरक्षित अनुभव प्रदान करने के लिए उत्तरदायी होंगे। वे तुरंत इस पद का कार्यभार संभालेंगे।



अपनी नई नियुक्ति पर बात करते हुए प्रभजीत ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि ऊबर में मुझे इंडिया और साउथ एशिया का नेतृत्व करने का मौका मिल रहा है। मुझे उम्मीद है कि कंपनी की उत्कृष्ट टीमों और ऊबर परिवार के सहकर्मियों के साथ मिलकर हम अपने उत्पाद और सेवाओं को और मजबूत बना सकेंगे। ऊबर हमारे शहरों का अभिन्न हिस्सा है और चूंकि कंपनी ने परिवहन सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं, हम  अपने राइडर्स एवं ड्राइवर्स के लिए सुरक्षा, स्थायित्व एवं सेवाओं के सर्वोच्च मानकों को प्राथमिकता देते हैं।’’


इस अवसर पर प्रदीप परमेश्वरन, रीजनल जनरल मैनेजर फॉर एशिया पेसिफिक ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि प्रभजीत सिंह मेरे स्थान पर ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया के नए प्रेज़ीडेन्ट नियुक्त किए जा रहे हैं, जो हमारे सबसे तेज़ी से विकसित होते एवं सामरिक बाज़ारों में से एक हैं। प्रभजीत सिंह एक उत्साही एवं इनोवेटिव लीडर हैं, उन्होंने ऊबर के विकास तथा राईड शेयरिंग बाज़ार में हमारी कैटेगरी को मजबूती से स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे विश्वास है कि प्रभ ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया का नेतृत्व करते हुए कंपनी को विकास के मार्ग पर आगे लेकर जाएंगे और हमारी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। वे सार्वजनिक परिवहन प्राधिकरणों के साथ हमारी साझेदारियों को सशक्त बनाने, नए शहरों में ऑटो एवं मोटो के विस्तार द्वारा हमारे विकास तथा आइकोनिक टीमों के निर्माण में योगदान देंगे।’’


 प्रभजीत सिंह आईआईटी खड़गपुर एवं आईआईएम-ए के पूर्व छात्र हैं, जो अगस्त 2015 में मैककिन्से एण्ड कंपनी से आकर ऊबर में शामिल हुए, जहां वे एसोसिएट पार्टनर थे। तब से वे कंपनी की कोर टीम के साथ जुड़े हुए हैं, यही टीम ग्लोबल बिज़नेस मॉडल को भारत लेकर आई, कई नए शहरों में कंपनी की सेवाओं का लॉन्च किया, भारत में कई इनोवेशन्स पहली बार पेश किए जैसे ऑटो एवं मोटो कैटेगरी में विस्तार, मल्टी-मॉडल प्लेटफॉर्म का निर्माण, इन दोनों को अन्य उभरते बाज़ारों में निर्यात किया गया है।


प्रभजीत सिंह की नई भूमिका में अनुभवी रीजनल लीडरशिप टीम उन्हें सहयोग प्रदान करेगी। इस टीम के मुख्य सदस्यों में शामिल हैंः जॉय ज्योति मिश्रा, पूर्व पार्टनर, खेतान एण्ड कंपनी, जो अब लीगल अफेयर्स के लिए डायरेक्टर हैं; सतीन्दर बिन्द्रा, पूर्व डायरेक्टर, युनाईटेड नेशन्स एवं प्रिंसिपल डायरेक्टर, एशियन डेवलपमेन्ट बैंक, जो अब डायरेक्टर कम्युनिकेशन्स हैं; पवन वैश, पूर्व सह-संस्थापक एवं सीईओ, आईबीएम दक्ष, जो अब वर्तमान में सेंट्रल ऑपरेशन्स के हैड हैं; राजीव अग्रवाल, पूर्व संयुक्त सचिव, ओद्यौगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, वर्तमान में डायरेक्टर पॉलिसी; शिरिश अंधारे, पूर्व सीनियर वाइस प्रेज़ीडेन्ट, एज़टेप मोबाइल सोल्यूशन्स, जो प्रोडक्ट हैड हैं; नेहा माथुर, पूर्व जीई एक्ज़क्टिव, जो अब एचआर हैड हैं; प्रियांशु सिंह, पूर्व सीओओ, लिथियम अरबन टेक्नोलॉजीज़, जो कम्युनिटी ऑपेरशन्स के हैड हैं तथा संजय गुप्ता, पूर्व अरबन लैडर एवं मरीको एक्ज़क्टिव, जो अब इंडिया एवं एपीएसी राईड्स ब्राण्ड मार्केटिंग के लिए मार्केटिंग डायरेक्टर की भूमिका निभाएंगे। 


ऊबर इंडिया साउथ एशिया में प्रतिभा की परम्परा को बनाए रखते हुए हाल ही में अन्य प्रमुख साउथ एशियाई लीडर्स को व्यापक, रीजनल एवं ग्लोबल भूमिकाएं सौंपी गई हैं। पूर्व इंडिया साउथ एशिया प्रेज़ीडेन्ट, प्रदीप परमेश्वरन अब रीजनल जनरल मैनेजर एपीएसी हैं। इसी तरह पूर्व डायरेक्टर, इंजीनियरिंग, विद्या दुथालुरू को हाल ही में कस्टमर केयर प्लेेटफॉर्म के लिए ग्लोबल हैड ऑफ इंजीनियरिंग के पद पर पदोन्नत किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर