हिमालया बेबीकेयर का बेबी हेयर ऑईल लॉन्च
बैंगलुरू : भारत की अग्रणी होमग्रोन वैलनेस कंपनी, हिमालया ड्रग कंपनी ने ‘हिमालया बेबी हेयर ऑईल’ लॉन्च किया। यह शिशुओं के बालों की देखभाल के लिए एक विशेष रूप से निर्मित फॉर्मूला है। इस उत्पाद में प्रसिद्ध औषधियों जैसे आमला, मेथी और नारियल तेल का मिश्रण है, जो बालों को पोषण देकर इन्हें मुलायम और सेहतमंद बनाती है, जिससे बालों की वृद्धि होती है।
हिमालया बेबीकेयर शिशुओं एवं नवजात शिशुओं को सिर से पैर तक संपूर्ण केयर प्रदान करता है। हिमालया बेबी हेयर ऑईल एक सुरक्षित, उत्तम एवं वैज्ञानिक रूप से शोधपूर्ण हेयर ऑईल है। यह सेहतमंद बालों के लिए एक विस्तृत समाधान है। श्री फिलिप हेडन, सीईओ, द हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा, ‘‘सभी माता-पिता अपने शिशुओं को प्रसन्न व सेहतमंद रखना चाहते हैं। वो अपने शिशुओं के लिए सदैव सर्वश्रेष्ठ उत्पाद चाहते हैं। हिमालया बेबी हेयर ऑईल बेबीकेयर उत्पादों की बेहतरीन श्रृंखला में हमारी सबसे नई प्रस्तुति है, जिसमें वैज्ञानिक शोध के साथ प्राकृतिक गुणों का समावेश है। प्रोडक्ट का यह लेटेस्ट इनोवेशन माताओं का भरोसा जीत लेगा एवं वैलनेस और खुशी का प्रसार करेगा।’’
चक्रवर्ती एन वी, बिज़नेस हेड, हिमालया बेबीकेयर ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि शिशुओं की जरूरतें अलग-अलग होती हैं। इसलिए हिमालया में हमने शिशुओं का संवेदनशील सिर एवं बालों को ध्यान में रखकर अपने हर बेबी केयर उत्पाद के लिए सालों तक शोध की है। हमारा नया प्रोडक्ट इनोवेशन, हिमालया बेबी हेयर ऑईल एक सुरक्षित, उत्तम एवं प्राकृतिक हर्ब्स एवं ऑईल्स के गुणों से युक्त है। यह ऑईल में पोषण से भरपूर है, जो बालों को काला व मजबूत रखता है और उनकी वृद्धि करते हुए शिशु के सिर को मॉईस्चुराईज़्ड रखता है।’’
हिमालया बेबी हेयर ऑईल मिनरल ऑईल, अल्कोहल, पैराबंस, सिंथेटिक कलर एवं फ्थेलेट्स रहित है। इसमें आमला, गोटू कोला, भृ्रंगराज और मेथी जैसी हर्ब्स हैं। आमला बालों को मजबूत कर उनकी वृद्धि में मदद करता है। गोटू कोला बालों का घनापन बढ़ाता है, भ्रृंगराज बालों को मजबूत कर उन्हें काला बनाता है और मेथी बालों को मजबूत कर उनका झड़ना रोकती है तथा बालों को मॉईस्चुराईज़ करती है।
इस प्रोडक्ट में पोषणयुक्त ऑईल जैसे नारियल का तेल, बादाम का तेल, जैतून का तेल और तिल का तेल है। नारियल का तेल बालों को वृद्धि करने में मदद कर क्षतिग्रस्त बालों को ठीक करता है, बादाम तेल बालों को कंडीशन कर उन्हें पोषण देता है और बालों को मुलायम बनाता है, जैतून का तेल बालों को सिल्की एवं चमकदार बनाता है तथा तिल का तेल बालों को पोषण देता है।यह उत्पाद सभी अग्रणी आउटलेट्स एवं ऑनलाईन स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह 100 मिली. और 200 मिली. की पैकेजिंग में आता है।
टिप्पणियाँ