हाई-परफॉर्मेंस रेंज की मदद से हेयर स्टाइलिंग बनेगी आसान

स्टाइलिश हेयर का मतलब यह नहीं है कि इसके लिए हेयर सलून में घंटो समय जाया किया जाए। हेयरएक्स एडवांस्ड केयर स्टाइलमार्ट महिलाओं को अपने बालों के साथ प्रयोग करने और अपने मूड के अनुसार नए हेयरस्टाइल करने की आजादी देता है। बस किसी एक स्टाइल का चयन करिए और चमतके बालों के साथ 24/7 स्टाइलिश दिखने के लिए तैयार हो जाइए।



नयी दिल्ली : भारत में तेजी से बढ़ते स्वीडिश ब्यूटी ब्रैंड ओरिफ्लेम ऐसे इनोवेटिव उत्पाद बनाने में यकीन रखता है, जो लोगों को बेहतर लुक और खुलकर जीने में मदद कर सके। ब्रैंड ने अपनी ताजा रेंज लॉन्च की है, जिसमें हेयरएक्स एडवांस्ड केयर स्टाइलमार्ट शामिल है, जो विभिन्न खूबियों वाली हाई परफॉर्मेंस किट है, जिसकी मदद से मिनटों में बेहतरीन हेयर स्टाइल किया जा सकता है। इस रेंज में हेयरएक्स एडवांस्ड केयर स्टाइलस्मार, स्टाइलिंग हेयर मूस और हेयरएक्स एडवांस्ड केयर स्टाइलमार्ट शाइन स्प्रे शामिल है। फ्लेक्सीस्टे टेक्नोलॉजी और विभिन्न विटामिन से युक्त यह रेंज आपको अपने हेयर स्टाइलिश बनाने में मददगार शाबित होगी।


स्मार्टस्टाइल स्टाइलिंग मूस से बाल घने, सीधे और मुलायम बनेंगे। यह आपके बालों को कभी ड्राई नहीं होने देगा और मुलायम रखेगा। स्टाइल स्मार्ट शाइन स्प्रे इस किट को फाइनल टच देता है, जो बालों में 24 घंटे तक चमक बनाए रखने में मदद करेगा। सोयाबीन ऑयल और विटामिन एफ युक्त यह स्प्रे बालों को सिल्की और चमकदार बनाएगा। यह यूवी फिल्टर की तरह भी काम करता है, ताकि आपके बाद दिनभर ताजा दिखें।


लॉन्च के बारे में बात करते हुए ओरिफ्लेम साउथ एशिया के रीजनल मार्केटिंग, सीनियर डायरेक्टर नवीन आनंद ने कहा कि “हमारी स्टालिंग प्रोडक्ट की नई रेंज आपको मिनटों में बेहतरीन हेयर स्टाइल अपनाकर आत्मविश्वास से भर देगी। इस रेंज में न सिफ हेयर स्टाइल का ध्यान रखा गया है, बल्कि यह आपके बालों की हेल्थ का भी ध्यान रखेगा, जिसमें सोयाबीन और विटामिन बी5 जैसे तत्व बालों को मुलायम और चमकदार बनाएंगे। हमें यकीन है कि ग्राहक इस नई रेंज को जरूर पसंद करेंगे और नए हेयर स्टाइल के साथ प्रयोग करते हुए अपने बालों को 24 घंटे ताजा रखेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर