ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने NFO आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ लॉन्च किया
नयी दिल्ली :आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल अल्फा लो वॉल्यूम 30 ईटीएफ लॉन्च करने की घोषणा की है. यह ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) है. इस स्कींम का बेंचमार्क निफ्टी अल्फा लो वोलेटिलिटी 30 इंडेक्स होगा.इसका उद्देश्य निफ्टी अल्फा लो-वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स द्वारा प्रदान किए गए रिटर्न के साथ निकटता प्रदान करना है, जो ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल अल्फा लो वॉल्यूम 30 ईटीएफ निवेशकों को एकल इंडेक्स उत्पाद (सिंगल इंडेक्स प्रोडक्ट) के माध्यम से कई प्रकार के निवेश का विकल्प प्रदान करता है. यह चक्रीय सिद्धांत, एकल-कारक सूचकांक संरचना की रणनीति को और भी मजबूती प्रदान करता है. इस एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के इंडेक्स में विभिन्न सेक्टर के शेयरों के पोर्टफोलियो में निवेश होगा. इसका मकसद कम जोखिम और अस्थिरता के साथ निवेशकों की पूंजी को बढ़ाना होगा.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के एमडी व सीईओ निमेश शाह ने कहा कि नई स्कीम में मल्टीफैक्टर स्मार्ट बीटा स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस ईटीएफ के जरिये निवेशकों को स्मार्ट बीटा स्ट्रैटेजी में निवेश करने का मौका मिलेगा. यह निवेश का किफायती तरीका है. यहां निवेशक कई कारक रणनीतियों के आधार पर ईटीएफ के माध्यम से अधिक विविधीकरण प्राप्त कर सकते हैं और रिटर्न ड्राइव करने के लिए किसी एक कारक पर कम निर्भर हो सकते हैं. इन सभी लाभों के कारण विश्व स्तर पर भी निवेशक इस ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.
स्कीम का न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 3 अगस्त से निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 10 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा. इस ईटीएफ की यूनिटें एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगी
टिप्पणियाँ