ओटिपी ने गुरुग्राम में शुरू किया नया वेयरहाउस
गुरुग्राम-दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए फार्म टु फोर्क एग्रीटेक स्टार्टअप क्रोफार्म के सोशल कॉमर्स वेंचर ओटिपी ग्ररुग्राम में नया वेयरहाउस खोल दिया गया है । वेयरहाउस मैनेजमेंट के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा और यह कंपनी के मौजूदा वेयरहाउस सूची में शामिल होगा।
इस बारे में बात करते हुए ओटिपी के संस्थापक वरुण खुराना ने कहा कि “ओटिपी की स्थापना मांग के अनुसार टेक्नोलॉजी आधारित सप्लाई चेन मुहैया कराने की सोच के साथ की गई थी। देश के पहले सोशल कॉमर्स मॉडल होने के नाते यह ग्राहकों को सीधे तौर पर किसानों से जोड़ता है। हम लगातार ग्राहकों के लिए अपनी सुविधाएं बेहतर कर रहे हैं और रिसेलर के लिए अपने प्लेटफॉर्म को और सहज बना रहे हैं। यह नया वेयरहाउस हमें अपनी सुविधाएं बेहतर करने में मदद करेगा। हम जैसे-जैसे देश में अपना विस्तार करेंगे, ऐसे अन्य वेयरहाउस शुरू किए जाएंगे।”
2016 में स्थापित किए गए सोशल कॉमर्स वेंचर ओटिपी की बी2बी2सी सेगमेंट के विकास दर काफी अच्छी रही है। दौड़ में सबसे आगे चल रहा यह ब्रैंड अगले 3 वर्षों में टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपना विस्तार करेगा। एक औसत स्मार्टफोन उपभोक्ता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ओटिपी का एप काफी यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड पेमेंट गेटवे और अगले दिन डिलिवरी की सुविधा है। प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर रिसेलर महिलाएं हैं और कंपनी ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से 1000 महिलाओं को कंपनी में शामिल किया है।
टिप्पणियाँ