सन फार्मा : 35 रु. प्रति गोली की दर से भारत में फ्लुगार्ड ® (फैविपिराविर) लॉन्‍च

नयी दिल्ली : सन फार्मास्‍यूटिकल इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Reuters: SUN.BO, Bloomberg: SUNP IN, NSE: SUNPHARMA, BSE: 524715, “सन फार्मा” और इसकी अनुषंगियां व सहयोगी कंपनियां शामिल हैं) ने  घोषणा की कि इसने भारत में 35 रु. प्रति गोली की रियायती दर पर फ्लुगार्ड® (फैविपिराविर) लॉन्‍च किया है। यह गोली कोविड-19 के हल्‍के से मध्‍यम स्‍तर तक के मामलों में उपचार के लिए है।



लॉन्‍च के बारे में टिप्‍पणी करते हुए, सन फार्मा के इंडिया बिजनेस के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति गानोरकर ने बताया, ''भारत में रोज़ाना कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं; ऐसे में, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा पेशेवरों के लिए और अधिक उपचार विकल्‍प उपलब्‍ध कराना सख्‍त आवश्‍यक है। हम फ्लुगार्ड® को रियायती दर पर लॉन्‍च कर रहे हैं, ताकि इसे अधिकाधिक मरीजों के लिए उपलब्‍ध कराया जा सके और उनके आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। यह भारत में महामारी के प्रकोप को रोकने हेतु हमारे द्वारा हमेशा से किये जाने वाले प्रयासों के अनुरूप है।''


कंपनी, सरकार और चिकित्‍सा बिरादरी के साथ घनिष्‍ठतापूर्वक मिलकर काम करेगी ताकि देश भर में फ्लुगार्ड® की उपलब्‍धता सुनिश्चित हो सके। फ्लुगार्ड® इस हफ्ते से बाजार में उपलब्‍ध होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर