सिद्धार्थनगर के हथपरा गांव में असामाजिक तत्वों ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा

सिद्धार्थनगर . सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थाना के अंतर्गत हथपरा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट को असामाजिक तत्वों ने संप्रदायिक रूप दे दिया. उपद्रवियों ने गांव की स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया और घरों में तोड़-फोड़ और आगजनी की.



रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि हथपरा गाँव में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार शाम को तनाव पैदा हो गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. इस घटना को लेकर असामाजिक तत्व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में लगे हुए हैं. उपद्रवियों ने गांव की स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया है. घरों में तोड़-फोड़ और आगजनी की भी सूचना है. गांव के हालात अभी भी तनावपूर्ण है, ग्रामवासी खौफ़ में हैं.


रिहाई मंच ने शासन- प्रशासन से मांग की है कि गाँव में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही करे. हथपरा ग्रामवासियों के जान-माल की सुरक्षा को चाकचौबंद बनाया जाए और उनके अंदर से खौफ़ को निकाला जाए. जिले में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारगी, अमन- चैन और साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने की रिहाई मंच ने अपील की.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर