दिल्ली नजफगढ़ क्षेत्र से 10 प्राइमरी शिक्षकों को सर्वोत्तम शिक्षक सम्मान
नयी दिल्ली - दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य निगम शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर निगम के 32 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा भाजपा के महासचिव अरुण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह में उपस्थित थे। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिका मिथलेश की उपस्तिथि गरिमामयी रही। शिक्षा समिति अध्यक्ष मुकेश सूर्यान की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। निगमायुक्त ज्ञानेश भारती तथा अन्य गणमान्य विभूतियों ने भी इस में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को वर्चुअल लिंक से भी दिल्ली के अनेक स्कूलों के लोगों ने देखा।
इस अवसर पर नजफगढ़ क्षेत्र से 10 प्राइमरी शिक्षकों को सर्वोत्तम शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर नजफगढ़ ज़ोन की उपशिक्षा निदेशक अनिता नौटियाल ने नजफगढ़ क्षेत्र से 10 प्राइमरी शिक्षकों को सर्वोत्तम शिक्षक सम्मान मिलने पर प्रसन्नता प्रकट की साथ सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले 10 शिक्षकों के नाम इस प्रकार से हैं भावना,पालम गांव,बॉयज स्कूल ,आशा रानी, कापसहेड़ा1/1स्कूल , मीनाक्षी, पालम गांव कन्या विद्यालय ,वीना बिजवासन,कन्या विद्यालय , ममता सामी द्वारका सेक्टर 3 विद्यालय , गीता नवीन समालखा बॉयज स्कूल ,मुकेश सहरावत सागरपुर ओल्ड 1/1विद्यालय ,श्री भगवान, कुतुब विहार, कन्याविद्यालय , शोभा रस्तोगी,राजनगर पालम विद्यालय तथा गीता मीना नसीरपुर पॉकेट 6 विद्यालय हैं।
टिप्पणियाँ