टीसीएल ने लॉन्च किया भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर
टीसीएल ने हाल ही में अपने 8K और 4K QLED टीवी मॉडल लॉन्च किए हैं जो क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी, हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल, पॉप-अप कैमरा, आईमैक्स एनहैंस्ड, और डॉल्बी विजन एंड एटमोस जैसे अत्याधुनिक फीचर्स पेश करते हैं। इसके अलावा टीसीएल एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एसी स्मार्ट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए गूगल असिस्टेंट और टीसीएल होम ऐप के साथ काम करते हैं। मजेदार और दक्षता को दोगुना करने के लिए यह यूजर को अपने टीसीएल स्मार्ट एसी को टीसीएल स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करने में सक्षम बनाता है।
मुंबई : दुनिया के नंबर दो टेलीविजन ब्रांड और प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ने अपने ऑनलाइन स्टोर https://storeindia.tcl.com/ को लॉन्च करने की घोषणा कि ताकि कस्टमर्स को ब्रांड की ओर से जेनुइन सपोर्ट सुनिश्चित किया जा सके। लॉन्च ऐसे वक्त आया है जब कोविड-19 महामारी की वजह से ऑनलाइन सेल्स तेजी से बढ़ रही है और लोग ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर शॉपिंग के लिए मजबूर हो रहे हैं।
भारतीय बाजार में सफलता से आगे बढ़ रहे ब्रांड ने हाल ही में भारत में अपनी चौथी वर्षगांठ मनाई है, और अब यह ब्रांड अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से देशभर में ग्राहकों को आकर्षित करेगा। इस नए प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह ग्राहकों के लिए एक फुल प्रोडक्ट रेंज की पेशकश करेगा, जिससे खरीदारों का शॉपिंग अनुभव और भी बेहतर होगा। प्रोडक्ट रेंज में इसके टीवी (हाल ही में लॉन्च QLED उत्पाद), एयर कंडीशनर (स्मार्ट एसी) और वाशिंग मशीन की आगामी रेंज भी शामिल होगी।
लॉन्च पर बोलते हुए टीसीएल इंडिया के जनरल मैनेजर माइक चेन ने कहा, “महामारी ने लोगों को बाहर निकलना चुनौतीपूर्ण बना दिया है। हमने ऐसे समय में कंज्यूमर्स को ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता देते देखा है। हमें साल के इस समय टीसीएल के ऑनलाइन स्टोर के शुभारंभ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। एक ऑनलाइन स्टोर के शुभारंभ के साथ हमारा फोकस ग्राहकों के सामने कई रोमांचक और जेनुइन प्रोडक्ट्स पेश करने और उनका शॉपिंग अनुभव बेहतर बनाने पर है। फेस्टिव सीजन के साथ जब ग्राहक आमतौर पर शॉपिंग में लग जाते हैं, तो डिजिटल स्टोर बड़े स्तर पर डिमांड को पूरा करेगा। "
ब्रांड ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में ऑनलाइन स्टोर उपभोक्ताओं के लिए रोमांचक ऑफर और एक्टिविटी होगी। इसके संबंध में जानकारी ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल पर उपलब्ध रहेगी, जिसे कोई भी प्राप्त कर सकता है।
टिप्पणियाँ