मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करेगें
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाले युवा पर्वतारोही नितीश सिंह 1 अक्टूबर से माउंट रुद्रगैरा की चढ़ाई शुरू कर चुके हैं । युवा पर्वतारोही नितीश सिंह 2018 में एवरेस्ट के बेस कैंप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दे चुके है । उसी वर्ष उन्होंने माउंट स्टॉक कांगड़ी ,लदाख जिसकी ऊंचाई लगभग 20,187 फिट है वो उसे भी फतह किया था ।
इस अभियान के लिए वह पिछले दो महीने से उत्तराखंड में परीक्षण ले रहें थे । इसमें अमन प्रीत मैम ( आईं आर एस) मागदर्शन और Womenite , NGO समर्थन दे रही है। नीतीश का कहना है के इस बार वह अपनी चड़ाई पूरी कर Womenite का बैनर उठा कर मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करेगें एवं भारत और उत्तर प्रदेश का भी झंडा लहराएंगे । इस अभियान में इनके साथ पर्वतोरही गौरव रावत और आयुष बिष्ट भी साथ है।
टिप्पणियाँ