मनोरंजन और सस्पेंस से भरपूर भोजपुरी फ़िल्म “तोता मैना”
नई दिल्ली । भोजपुरी फ़िल्म “तोता मैना” की शूटिंग कम्प्लीट हो गई है ,प्यार रोमांस और सस्पेंस से भरपूर “तोता मैना” की शूटिंग बिहार के सिवान के मेहदार में हुई है।
मुम्बई की “सबरंग फ़िल्म प्रोडक्शन ” के बैनर तले बन रही फ़िल्म “तोता मैना” के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव है। इस फ़िल्म के ज्यादातर कलाकार सिवान के ही है ! फिल्म “तोता मैना” पूरे परिवार के साथ देखने लायक,यह साफ़ सुथरी और मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म है। पूरी फिल्म खूबसूरत प्रेम कहानी के साथ ख़तरनाक घटनाओं को दर्शाती दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है ।
यह तीन लड़के-लड़कियों के इर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है। फ़िल्म में आठ मधुर गीत-संगीत से भरपूर गाने है । इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में धनजय राज, तान्या तिवारी, राहुल टाईगर,जुही पांडेय, सोनू साजन, टिक टोक स्टार श्वेता झा, मंटू लाल, विजय श्रीवास्तव, और बुल्लेट शर्मा की अच्छी एक्टिंग दर्शकों को बढ़ने में सफल होगी ऐसी उम्मीद की जाती है । फिल्म के निर्देशक : एच आर पी बाबू, संगीत : शिवा तिवारी और डी. सुशांत का है , गीत : डा. रंजू सिन्हा, विश्वनाथ राजपुरी और राजा भोजपुरिया ने लिखे हैं । इस भोजपुरी फ़िल्म “तोता मैना” के कॉरियोग्राफर कानू मुखर्जी है।
टिप्पणियाँ