विश्व मैत्री मंच ,दिल्ली के तत्वावधान में भजन गोष्ठी का आनलाइन आयोजन
नयी दिल्ली - विश्व मैत्री मंच ,दिल्ली इकाई के तत्वावधान में प्रथम नवरात्र के पावन अवसर पर भजन गोष्ठी का आनलाइन आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व मैत्री मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा और सुप्रसिद्ध साहित्यकारा संतोष श्रीवास्तव ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में जानी मानी कवयित्री सविता चड्ढा और रूपेन्द्र राज ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।
कार्यक्रम का कुशल संचालन शकुंतला मित्तल द्वारा किया गया। पूनम गुप्ता ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शारदा मित्तल की मधुर सरस्वती वंदना ने माँ शारदे की कृपा से मंच पर उपस्थित सभी विद्वतजनों को रस निमग्न कर दिया। कार्यक्रम में अंजू जैमिनी ,डाक्टर कल्पना पाण्डेय,डाक्टर सरोज गुप्ता,सुषमा भण्डारी,डाक्टर बीना राघव,वंदना रानी दयाल,वीणा अग्रवाल,डाक्टर दुर्गा सिन्हा 'उदार',नीलम दुग्गल,शारदा मित्तल,पुष्पा सिन्हा,सुरेखा जैन,डाक्टर भावना शुक्ल,डाक्टर शुभ्रा ने अपनी रससिक्त मधुर भक्ति भाव से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से मंच को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
इस आयोजन की अध्यक्षा और विश्व मैत्री मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा संतोष श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में दुर्गा को शक्ति और सम्मान का प्रतीक बताते हुए स्त्री जाति की विवशता पर दुख व्यक्त करते हुए आज के संदर्भ में विचारणीय बताया।
विशिष्ट अतिथि रूपेन्द्र राज और सविता चडडा ने आयोजन में सम्मिलित प्रत्येक प्रतिभागी की प्रशंसा कर प्रोत्साहित करते हुए भजन गोष्ठी के अभूतपूर्व संयोजन के विचार और उसकी सफलता का श्रेय संतोष श्रीवास्तव को दिया। दिल्ली विश्व मैत्री मंच की अध्यक्षा सुषमा भण्डारी ने प्रतिभागियों,विशिष्ट अतिथि,अध्यक्षा और संचालिका को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ