बाल कवि खोज प्रतियोगिता 2020 शब्दाक्षर द्वारा
० संवाददाता द्वारा ०
नयी दिल्ली - बाल कवि खोज प्रतियोगिता, शब्दाक्षर द्वारा जूम एप के माध्यम द्वारा एक अनूठे डिजिटल कार्यक्रम का आयोजन हु । यह कार्यक्रम दो सत्रों में बहुत ही खूबसूरती से चला । सन्स्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप व दिल्ली इकाई की अध्यक्षा सन्तोष कुमारी 'संप्रीती' ने बहुत ही मनोयोग व उत्साह से इस कार्य को किया। इसकी शुरुआत काफी पहले से शुरु हो गई थी।
अत्याधिक मात्रा में बच्चों का डिजिटल माध्यम से प्रवेश हुआ।इसमें अपने-अपने घरों से ही मोबाइल एवम कम्प्यूटर के माध्यम से कविताएं सुनाकर, सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । इस प्रतियोगिता की विशेषता ये रही कि इसमें अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा संचालन आदि का दायित्व बहुत ही निपुणता व खूबसूरती से बखूबी निभाया गया।
बच्चों के काव्यपाठ पर अपनी विशेष टिप्पणी करने तथा उन्हें आशीर्वाद प्रदान करने हेतु दिल्ली से वरिष्ठ व अन्तराष्ट्रीय साहित्यकार ,कवयित्री कीर्ति काले ने बच्चों को अपना स्नेह दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भी कीर्ति काले थी उन्होने बच्चों को सम्बोधित किया ।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप का उद्बोद्धन बहुत ही सारगर्भित व उत्साह वर्धक रहा। दिल्ली से संस्था के सभी पदाधिकारी डॉ अवधेश तिवारी " भावुक" शकुन्तला मित्तल, सुषमा भंडारी, चन्द्र्मणी ' मणिका' सुमन ने मनोयोग से अपनी भागीदारी दी।
प्रथम सत्र में अवधेश तिवारी " भावुक",(डॉ.) पी.सी.आचार्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई व मणिका ने खूबसूरत संचालन किया। द्वित्तीय सत्र में शकुन्तला मित्तल व सुषमा भंडारी ने निर्णायक का दायित्व निभाया व सुमन ने खूबसूरत संचालन किया। संजय ने जूम पर तकनीकी सहयोग बहुत ही निपुणता से दिया , दोनों सत्रों में कोई तकनीकी व्यवधान नहीं आया। सन्तोष कुमारी सम्प्रीति ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।
बाल कवि खोज प्रतियोगिता 2020 ( परिणाम )
✍🏻सर्वोत्कृष्ट (1 )
(54) स्नेहा - रेवाड़ी , हरियाणा
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
✍🏻उत्कृष्ट ( 5 )
(17) द्रुआ आनंद -भटिंडा , पंजाब
(36) मिताशी दुआ -रोहिणी , दिल्ली
(50) रशिका तिवारी - छतरपुर , दिल्ली
(74) गौरी सिंह - द्वारका , दिल्ली
(100) मोनिका पवन शर्मा - नवी मुंबई , महाराष्ट्र
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
✍🏻श्रेष्ठ ( 29 )
(7) सार्थक मौर्या- उत्तम नगर , दिल्ली
(9) देवांशी जांगिड - द्वारका , दिल्ली
(14) रिया सिंह - होशियारपुर , पंजाब
(16) अनन्या पांडे - जनकपुरी , दिल्ली
(25) याशिका कैंथ - मोहाली , पंजाब
(28) पलक गुप्ता - रोहिणी , दिल्ली
(34) सिद्धि जैन- पश्चिम बंगाल , कोलकाता
(43) ऐश्वर्या शर्मा - चंडीगढ़
(56) कौस्तुभ परसाई - भोपाल , मध्यप्रदेश
(61) कुशाग्र शर्मा - मध्यप्रदेश
(63) जयीता माहातो - भुवनेश्वर , उड़ीसा 👈🏻
(65) गार्गी शिशोदिया - गोविंदपुरम , उत्तर प्रदेश
(66) जानवी लोहिया - वसंतकुंज , दिल्ली
(68) अमिषी कपिल - ग़ाज़ियाबाद , उत्तरप्रदेश
(77) गायत्री रतूड़ी - पंचकुला , हरियाणा
(83) सुप्रीत यादव - पालम ,दिल्ली
(91) सक्षम श्रीवास्तव - सूरत , गुजरात
(93) भूमि मिश्रा - पटना , बिहार
(94) वर्तिका कुमार - सफदरजंग इनक्लेव , दिल्ली
(96) जयना बत्रा - द्वारका , दिल्ली
(99) वंदित शर्मा - देहरादून , उत्तराखंड
(101) दृष्टि जगदीश भानुशाली - नवी मुंबई , महाराष्ट्र
(102) नंदिता रंजन - पटना , बिहार
((106) शांभवी श्रीवास्तव - सूरत , गुजरात
(108) गौरी अग्रवाल - ग़ाज़ियाबाद , उत्तरप्रदेश
(109) ईशिका अजय मून - महरौली , दिल्ली
(111) अदिति कुमारी - पटना ,बिहार
(112) विनम्रता - पालम , दिल्ली
(115) पुण्या ठुकराल
टिप्पणियाँ