काव्य प्रतिभा सम्मान समारोह- 2020
नयी दिल्ली -हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के वर्षिक आयोजनों की श्रृंखला में इस वर्ष कोरोना काल के कारण यह आयोजन ई-प्लेटफार्म पर आयोजित हुआ। 14 सितम्बर, हिंदी दिवस के अवसर पर इस योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के अंतर्गत हिंदी पर केंद्रित सस्वर रचनाओं की वीडियो आमंत्रित की गईं। बड़ी संख्या में प्राप्त वीडियो में से श्रेष्ठ रचनाओं के चयन के लिए एक निर्णायक मंडल बनाया गया । इस निर्णायक मंडल में अकादमी के पदाधिकारियों सुश्री सुरेखा शर्मा, सुश्री सुषमा भंडारी एवं डॉ सोनिया अरोड़ा को सम्मलित किया गया । निर्णायकों द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ रचनाकार (राष्ट्रीय) तथा 'सर्वश्रेष्ठ रचनाकार (अंतराष्ट्रीय) के साथ अन्य श्रेष्ठ रचनाकारों का चयन किया गया। रविवार, 4 अक्टूबर, 2020 को प्रातः 11 बजे ई-प्लेटफार्म पर ज़ूम एप्प के माध्यम से 'काव्य प्रतिभा सम्मान समारोह' का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चयनित रचनाकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और उनके काव्यपाठ का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर इस आयोजन से संबंधित एक वृतचित्र का प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा।