बॉक्सिंग चैंपियनशिप राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे जीते गोल्ड


० इरफ़ान राही ० 

देहरादून (उत्तराखंड ) यहां नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कोच आफताब सैफी ने बताया देहरादून में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत कुने डो किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में,जिसमे मुख्य अतिथि मुंबई से ए.सी.पी राज ख़ातिब रहे, जिसमे महासचिव मोहम्मद रहीस सलमानी, 
कोषाध्यक्ष  मिस रानी, आयोजक फरीद खान, विशेष अतिथि नेगी रहे ,इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर ,उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, पंजाब और दिल्ली से तकरीबन 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमे पहला स्थान उत्तराखण्ड दूसरा स्थान उत्तरप्रदेश तीसरा स्थान दिल्ली का रहा ,गाजियाबाद की इंटरनेशनल मार्शल अकादमी से 4 बच्चों ने भाग लिया,
जिसमें दिल्ली शिव विहार से सोनी प्रजापति ने -45 किलो-भार फाइनल मे उत्तराखण्ड की पूर्णिमा चौधरी को हराकर गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा किया , लोनी बंथला से सपना ने -50 किलो-भार फाइनल मे कश्मीर की आरफ़ा को हराकर गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा किया, लोनी खन्नानगर से तानिया ने -30 किलो-भार फाइनल मे पंजाब की पुनीमा को हराकर गोल्ड पर कब्ज़ा किया, लोनी अंजलि विहार से अनुज ने -50 किलो -भार मे कश्मीर के सोराभ को हराकर सिल्वर मैडल प्राप्त करअकादमी का नाम रोशन किया है। 

घर वापसी पर लोनी इंद्राबाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्याम सुंदर जी और प्रधाना चार्य राहुल जी द्वारा बच्चो का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया ।खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इस खेल खेल में हमारे बच्चों को कहीं अवसर मिलता है और वो अपने आपको श्रेष्ठ साबित करते हैं तो यक़ीनन सीना गर्व से चौड़ा होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर