चित्रांश महिला समिति द्वारा कपड़ा बैंक को दान में मिली सामग्री
छिन्दवाड़ा - सेवा सहयोग संगठन कपड़ा बैंक एक ऐसी संस्था है जो जमीनी स्तर पर कार्य कर लोगो की मदद एवं सहयोग के लिए अग्रसर है । संस्था की मुख्य थीम सेवा बने स्वभाव की भावना से प्रेरित होकर जरूरत मन्दो की मदद के लिए चित्रांश महिला परिवार द्वारा छोटा तालाब चित्र गुप्त मंदिर प्रांगण से चित्रांश महिला समिति के द्वारा गरीब जरुरतमंदों की मदद के लिए कपड़े, जूते चप्पल, बर्तन आदि सामग्री कपड़ा बैंक छिंदवाड़ा को सहयोग स्वरुप प्रदान किया है । प्रबंध अधिकारी ममता बारसिया एवं मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने जानकारी दिया कि चित्रांश महिला समिति जिला में विभिन्न सेवा कार्य एवं जरूरतमन्दो की मदद के लिए कार्य करती है । कपड़ा बैंक के लगातार निःस्वार्थ भाव से कार्य से प्रेरित होकर समिति ने मदद करने का कार्य किया है ।
गरीब जरुरतमंदों के लिए सामग्री कपडा बैंक सदस्य एवं कार्यकर्त्ता को प्रदान किये । चित्रांश महिला समिति के सहयोगी सदस्य कल्पना श्रीवास्तव, वीजा श्रीवास्तव, चंचल श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव ,रितु खरे ,सरिता खरे, विनीता वर्मा, नीरु मुकेश सराय, रंजना श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव द्वारा इस कार्य की बहुत बड़ी भूमिका रहती हैं। कपड़ा बैंक छिंदवाड़ा कलेक्शन प्रभारी सोनू पाटिल ओम बरसिया दुर्गेश नागवंशी उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ