पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों के प्रमुख का सम्मेलन 06 जुलाई को जयपुर में होगा
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों के प्रमुख कांग्रेसजनों का एक सम्मेलन 06 जुलाई को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन सहित भरतपुर, अलवर, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, बूंदी एवं धौलपुर जिलों के कांग्रेस विधायक/विधायक प्रत्याशी, सांसद/सांसद प्रत्याशी, जिला प्रमुख, जिला परिषद् सदस्य, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, नगर निकायों के मेयर, सभापति, चेयरमेन, नगर निकाय के पार्षद, उप जिला प्रमुख, उप प्रधान, उप सभापति,
पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक प्रत्याशी, इन जिलों से नियुक्त बोर्ड/निगमों के चेयरमेन/वाईस चेयरमेन, सभी अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष, नगर निकाय के पूर्व अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, एआईसीसी सदस्य, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष, वर्तमान/निवर्तमान जिलाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्भाग प्रभारी तथा जिला प्रभारी भाग लेंगे।
__सम्मेलन में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान कर राजस्थान सरकार द्वारा इस परियोजना के लिये किये जा रहे कार्यों से अवगत करवाया जाकर खुली चर्चा की जायेगी। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत जो राजस्थान का ही प्रतिनिधित्व करते हैं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान की जनता से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिये जाने के वादे को नकार दिया है। सम्मेलन में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये वादे के अनुसरण में राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा केन्द्र सरकार से दिलवाने हेतु जन आन्दोलन की रणनीति बनाई जायेगी।
टिप्पणियाँ