राजस्व मंत्री रामलाल जाट एवं ऊर्जा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी द्वारा जनसुनवाई की जायेगी

० संवाददाता द्वारा ० 

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर 04 जुलाई से राजस्थान मंत्रीमण्डल के सदस्यगण द्वारा सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को जनसुनवाई की जायेगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों एवं अभ्यावेदनों का रिकॉर्ड रखा जायेगा तथा प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी मंत्रीगणों से प्राप्त की जायेगी।

 प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने निर्देश प्रदान किये हैं कि जनसुनवाई में उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों की परिवेदनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जाकर आमजन को राहत प्रदान की जाये।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 04 जुलाई को राजस्व मंत्री रामलाल जाट एवं ऊर्जा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी द्वारा जनसुनवाई की जायेगी। मंगलवार, दिनांक 05 जुलाई को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं परिवहन राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला द्वारा जनसुनवाई की जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"