मॉडर्न वीमेन के लिए रिलायंस ज्वेल्स ने लॉन्च किया बेला कलेक्शन

० संवाददाता द्वारा ० 

नई दिल्ली  : भारत के लीडिंग ज्वैलरी ब्रांड रिलायंस ज्वेल्स ने नया एक्सक्लूसिव बेला कलेक्शन लॉन्च किया है। यह स्पेशल कलेक्शन खास तौर पर मिलेनियल और जेन जेड की महिलाओं के लिए लॉन्च किया गया है। इस अफोर्डेबल रेंज का प्राइस मात्र 5,500/- रुपये से शुरू हो जाता है। रिलायंस ज्वेल्स ने इस कलेक्शन को रोज़ गोल्ड और सेमी-प्रीसियस कलर स्टोन ज्वैलरी को, मिनिमलिस्टिक व मॉडर्न डिजाइंस के साथ पेश किया है।

कंपनी का दावा है कि बेला कलेक्शन का स्टाइल औरों से अलग है। बेला के पीसेज मिनिमलिस्टिक हैं, इसे आप फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह से पहन सकते हैं। ये लारीट स्टाइल नेकवियर और स्लीक, हल्के झुमके डेली बेसिस पर हेवी डिजाइंस की ज्वेलरी के शानदार विकल्प हैं। आंखों को सुहाने वाली डिटेल और बारीक मोहक डिजाइंस की जटिल कंपोजिशन के साथ यह खूबसूरत कलेक्शन आपके रोजमर्रा के पलों के लिए आइडियल है, जिसमें डिनर प्लान से लेकर दोस्तों के साथ खरीदारी, फैमिली के साथ मिनी-वेकेशंस से संडे ब्रंच, घर पर छोटे सेलीब्रेशंस से वीकेंड पार्टियों या डिनर्स डेट्स शामिल हैं।

सिंगल और लेयर्ड नेकलेस, ब्रेसलेट और ईयररिंग्स में नए डिजाइंस 14केटी रोज गोल्ड में उपलब्ध हैं और इसमें मदर-ऑफ-पर्ल एक्सेंट्स के साथ पेरीडॉट ग्रीन और एमेथिस्ट पर्पल कलर्स के सेमी-प्रीसियस कलर स्टोंस शामिल हैं जो इसे महिलाओं के लिए आइडियल बनाते हैं। डिजाइंस को मोटिफ्स के मिनिमल यूज के साथ तैयार किया गया है और प्राइमरी जियोमेट्री शेप्स के टच के साथ नेचर में मिनिमलिस्टिक और क्लटर फ्री रखा गया है। जेम स्टोन को सुरक्षित रखने के लिए डिज़ाइंस भी विशेष रूप से बेज़ल में सेट किए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"