डीसीपी साउथ वेस्ट द्वारा ईद उल अज़हा से पहले मीटिंग का आयोजन

० इरफान राही ० 

नई दिल्ली,-दिल्ली कैंट एसीपी ऑफिस में डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी के द्वारा ईद उल अज़हा से पहले मस्जिदों ईदगाहों के इमामों और इंतज़ामिया कमेटी के ज़िम्मेदार लोगों के साथ स्पेशल मीटिंग का आयोजन किया गया । इस अवसर पर *एसीपी  दिलीप सिंह , एसएचओ थाना सागरपुर के बी झा, एसएचओ थाना पालम , एसएचओ दिल्ली कैंट की मौजूदगी में अमन कमेटी के सदस्य तथा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के मुस्लिम एडवाइजरी सदस्य इरफान राही ने बकरा ईद से संबंधित कुर्बानी को लेकर संशय ख़त्म किए और पुलिस से सहयोग की अपेक्षा की वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमारे क्षेत्र में बकरा ईद पर कुर्बानी होती है वह पर्दे में होती है 
हम सिर्फ दिल्ली पुलिस से यही चाहते हैं कि वह हमें पूरा सहयोग करे, हमारी मस्जिदों से यह ऐलान किया गया है इस सभी लोग कुर्बानी पर्दे में करें और क्षेत्र में सद्भाव का माहौल बनाकर रखें अफवाहें ना फैलाएं और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें , उन्होंने सभी अमन कमेटी सदस्यों को आई कार्ड बनवाने की डिमांड की जिसे डीसीपी साहब ने स्वीकृति प्रदान की। डीसीपी ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए ईद उल अज़हा की मुबारकबाद पेश की और कहा कि दिल्ली पुलिस आप के इस त्यौहार में पूरा सहयोग करेगी और हम आपसे आशा करते हैं कि आप भी हमारा साथ देंगे व क्षेत्र में अमन भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने के लिए भरपूर सहयोग करेंगे, उन्होंने कहा कि
किसी भी अनहोनी की आशंका होने पर सीधे एसएचओ साहब या अपने बीट इंचार्ज से मिलें और अफवाहों पर ध्यान ना दें अपने नौजवान बच्चों पर नजर रखें कि वह कुर्बानी की वीडियो ना बनाएं और ना ही सोशल मीडिया पर शेयर करें, सभी अमन कमेटी के सदस्यों को आई कार्ड जारी किया जाएगा।
मीटिंग का संचालन एसीपी दिल्ली कैंट दिलीप सिंह ने किया उन्होंने सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की और साथ ही भरोसा दिलाया कि कुर्बानी आप करें और नियमों का पालन करें जैसे पर्दे में करें, वीडियो ना बनाएं, अफ़वाहों से सावधान रहने की बात कही,ईद की नमाज से संबंधित दिल्ली पुलिस द्वारा पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी उन्होंने मस्जिद की कमेटियों की तैयारियों का जायज़ा भी लिया एसीपी दिलीप सिंह इससे पूर्व में भी ईद उल अज़हा से संबंधित अमन भाईचारा सद्भाव को लेकर के अमन कमेटी की मीटिंग कर चुके हैं।
अमन कमेटी कई सदस्यों ने भी अपनी अपनी बात अफसरों के सामने रखी और भरोसा दिलाया कि वह ईद उल अजहा के मौके पर क्षेत्र में अमन भाईचारा सद्भाव और शांति बनाए रखने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर रियाज़ अहमद, हाजी रिजवान सैफ़ी, अनीस सैफी, पप्पू सोलंकी ,सुरेश बोहरा,मौलाना आसिम कासमी ,मौलाना गुलाम रसूल ,मकसूद खान, हाजी नूर मोहम्मद,मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद जावेद , मोहम्मद हसमुल्ला ,याहया खान, श्री भगवान तिवारी ,मोहम्मद नाजिम ,रतनलाल , रमेश कुमार ,मोहम्मद अहमद, दीपक सिंह ,भगवान सिंह, गुरप्रीत सिंह ,कमर मेहंदी ,लालचंद, जरीफ खान, लेखराज ,राकेश तिवारी ,महावीर सिंह ,सलीम कुरेशी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर