ग्रेटर नोएडा में प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन ने वेदांत महोत्सव का आयोजन किया

० योगेश भट्ट ० 

नई दिल्ली
: प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन ने नोएडा में वेदांत महोत्सव का आयोजन किया। वेदांत महोत्सव का आयोजन वेदांत मर्मज्ञ आचार्य प्रशांत द्वारा तक केसीसी संस्थान, ग्रेटर नोएडा में किया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम था और इसमें देश-विदेश से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महोत्सव में प्रतिभागियों की दिन की शुरुआत बोध साहित्य के पाठ से होती थी और दोपहर के सत्र के दौरान सभी को आचार्य जी से रूबरू होने का मौका मिलता था, जिसमें वे अपने जीवन से संबंधित समस्याओं एवं अन्य मुद्दों पर प्रश्न पूछते थे।

आचार्य प्रशांत से शिष्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों में नौकरी, रिश्ते एवं विवाह संबंधित मुद्दे प्रमुख थे; जीवन के अर्थ एवं उद्देश्य और आनंदित व शांतिमय जीवन के रहस्य संबंधित प्रश्न भी थे। व्यक्तिगत विषयों के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, जानवरों की रक्षा व पर्यावरण सुरक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी प्रश्न पूछे गए। आचार्य जी ने अपनी गहरी समझ और वेदांत के अध्ययन के अनुसार प्रश्नकर्ताओं को स्पष्टता से उत्तर दिया। सभी को उनके प्रश्नों का पूर्ण समाधान मिला और सभी ने आचार्य जी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

वेदांत कार्यक्रम के आयोजक श्री रोहित रज़दान ने कहा "महोत्सव में दुनिया के तमाम शहरों से लोगों ने हिस्सा लिया था। वेदांत एक मज़बूत और प्रमाणिक माध्यम है जो लोगों की सभी मानसिक समस्याओं को हल कर रहा है, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों। हमारी सभी मूल समस्याएं अंततः मानसिक ही होते हैं।” पिछले दस वर्षों में महानगरों से लेकर हिमालय की पहाड़ियों तक अनेक स्थानों में सैकड़ों शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिससे भारत के ही नहीं, अन्य देशों के भी हज़ारों साधकों को लाभ पहुँचा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया