ग्रेटर नोएडा में प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन ने वेदांत महोत्सव का आयोजन किया
आचार्य प्रशांत से शिष्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों में नौकरी, रिश्ते एवं विवाह संबंधित मुद्दे प्रमुख थे; जीवन के अर्थ एवं उद्देश्य और आनंदित व शांतिमय जीवन के रहस्य संबंधित प्रश्न भी थे। व्यक्तिगत विषयों के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, जानवरों की रक्षा व पर्यावरण सुरक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी प्रश्न पूछे गए। आचार्य जी ने अपनी गहरी समझ और वेदांत के अध्ययन के अनुसार प्रश्नकर्ताओं को स्पष्टता से उत्तर दिया। सभी को उनके प्रश्नों का पूर्ण समाधान मिला और सभी ने आचार्य जी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
वेदांत कार्यक्रम के आयोजक श्री रोहित रज़दान ने कहा "महोत्सव में दुनिया के तमाम शहरों से लोगों ने हिस्सा लिया था। वेदांत एक मज़बूत और प्रमाणिक माध्यम है जो लोगों की सभी मानसिक समस्याओं को हल कर रहा है, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों। हमारी सभी मूल समस्याएं अंततः मानसिक ही होते हैं।” पिछले दस वर्षों में महानगरों से लेकर हिमालय की पहाड़ियों तक अनेक स्थानों में सैकड़ों शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिससे भारत के ही नहीं, अन्य देशों के भी हज़ारों साधकों को लाभ पहुँचा है।
टिप्पणियाँ