सोमानी की नई ‘एक्स्ट्राऑर्डिनरी’ प्रोडक्ट रेंज के साथ अनूठा अनुभव

 संवाददाता द्वारा ० 

 कोलकाताः सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड, जिसे सेरेमिक्स एवं इससे जुड़े अन्य सेगमेन्ट्स में बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है, ने  होटल होलीडे इन, कोलकाता एयरपोर्ट में अपने नए एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन का लॉन्च किया। इस मौके पर श्री अभिषेक सोमानी, एमडी एवं सीईओ, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड तथा श्री अमित सहाय, डिप्टी सीईओ और श्री सुजीत मोहंती, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड भी मौजूद थे।

उपभोक्ताओं को इनोवेशन एवं क्रिएटिवटी का अनुभव प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ, सोमानी सेरेमिक्स नया शानदार ‘एक्स्ट्राऑर्डिनरी’ कलेक्शन लेकर आए हैं, जिसे जल्द ही बाज़ार में उतारा जाएगा। यह कलेक्शन निश्चित रूप से उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। इस प्रोडक्ट रेंज में मार्वेला फ्लोरटफ, ग्लॉसट्रा, विस्टोसो, नोवाक्लैड और वुड असेन्शिया शामिल हैं। वुडन स्ट्रिप टेक्सचर, आधुनिक रस्टिक टच के साथ स्टोन-लुक फिनिश तथा शहरी एवं ट्रैंडी लुक वाले डिज़ाइनों के साथ यह कलेक्शन बेहद नैचुरल दिखता है। सोमानी का एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन आपके घर के इंटीरियर में चार-चांद लगा देगा। बाज़ार में ये प्रोडक्ट्स 600X600mm, 600X1200mm (मार्वेला फ्लोरटफ), 300x600mm एवं 300x450mm (ग्लॉसट्रा/ विस्टोसो/ नोवाक्लैड) और 200x1000mm (वुड असेन्शिया) साइज़ में उपलब्ध होंगे। सोमानी स्टोर में प्रवेश करने के बाद आपके पास अपनी पसंद के प्रोडक्ट चुनने के लिए ढेरों विकल्प होंगे।

इस मौके पर अभिषेक सोमानी, एमडी एवं सीईओ सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘सोमानी पिछले 50 सालों से भारतीय बाज़ार में मजबूती से पैर जमाए हुए हैं। हर बीतते साल के साथ हमने बाज़ार की ज़रूरतों के अनुसार अपने आप में बदलाव लाते हुए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। आज हमें अपने नए एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन का लॉन्च करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। सोमानी को भारतीय सेरेमिक उद्योग में इसकी प्रीमियम गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। विभिन्न टेक्सचर्स, वाइब्रेन्ट रंगों एवं आकारों में उपलब्ध ये प्रोडक्ट्स उपभोक्ताओं की हर ज़रूरत को पूरा करने में कारगर होंगे। हाल ही में हमने नई दिल्ली और लखनऊ में उत्कृष्ट प्रोडक्ट्स का लॉन्च किया था और आने वाले समय में हम ऐसे कई और शानदार प्रोडक्ट्स लाते रहेंगे, जो निश्चित रूप से आपके स्पेस को सिगनेचर लुक प्रदान करेंगे।’’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर