उषा केबल ने एग्रीकल्चर वॉटरप्रूफ हीट प्रोजेक्ट एक्स.एल.पी.ई सबमरसेबल केबल को भारतीय बाजार में उतारा

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली - भारत की आईएसआई और बीआईएस प्रमाणित कम्पनी उषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्राण्ड 
उषा केबल ने किसानों की समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए कम्पनी ने एग्रीकल्चर वॉटरप्रूफ हीट प्रोजेक्ट एक्स.एल.पी.ई सबमरसेबल केबल को भारतीय बाजार में उतारा है। उषा केबल इंडस्ट्रीज कम्पनी के निदेशक अमन गुप्ता ने कहा कि हमारी कम्पनी ने किसानो के लिए एक्स.एल.पी.ई सबमरसेबल केबल को खास तरह से डिजाइन किया गया है 

इस केबल के माध्यम से अधिक लोड होने पर मोटर जलने की समास्या को खतम किया जा सकता है। यह केबल मोटर पर अधिक लोड होने पर केबल फ्यूज की तरह उड़ जायेगा और मोटर जलने से बच जायेगी।
उन्होंने कहा कि कुछलोग मिलते जुलते नामों से घटिया प्रोडक्ट बेच रहे हैं इससे ग्रांहको को सावधान रहने की जरूरत है और अच्छी क्वालिटी के केबल जॉंच परख कर ही खरीदें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

24 फरवरी को राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स द्वारा जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

जय नारायण व्यास वि वि के पेंशनर्स ने की राज्यपाल से गुहार

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त