15वें ईवी एक्स्पो : 2-3 पहिया इलेक्ट्रिक-वाहन हुए लांच

० योगेश भट्ट ० 

नई दिल्ली - भारत के प्रख्यात इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी मेले 'ईवी एक्सपो' के 15 वें संस्करण की प्रगति मैदान के हॉल नंबर 11 में हुई जोरो शोरों से शुरुआत। भारत के सबसे पुराने और बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल मेले का आयोजन 7 अगस्त, 2022 तक, किया जा रहा है। एक्सपो का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, द्वारा किया गया। इस अवसर पे वर्मा ने कहा "हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सोचना है कि हमारे पर्यावरण को जो नुकसान हो रहा है, उसको कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल जैसे प्रदूषणकारी ईंधन का उपयोग कम से कम किया जाना चाहिए, और जब हम ऐसा करते हैं, तो इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ेगा। 
अभी तक हमारी सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की मात्रा केवल 0.35% है, लेकिन निकट भविष्य में इसका उपयोग तेजी से बढ़ने वाला है। MSME क्षेत्र में लाखों छोटी छोटी इकाइयाँ काम कर रही हैं और देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 30% का योगदान दे रही हैं। इसमें 11 करोड़ से अधिक लोग कार्यरत हैं। यह इकाइयां हमेशा इस देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे आयी हैं- जैसे इन्होने कोरोना महामारी के दौरान देश के लिए जरूरी सैनिटाइजर, मास्क और अन्य आवश्यक वस्तुओं का निर्माण बहुत तेज़ी से किया। इसी तरह, वे ईवी उद्योग में योगदान कर सकते हैं। मैं इस क्षेत्र में काम कर रहे उद्यमियों और एमएसएमई इकाइयों से ईवी उद्योग को तेजी से आगे ले जाने का आग्रह करता हूं, क्योंकि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और उपयोग कई गुना बढ़ जाएगा।"

लगभग 100 राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय ई-वहिक्ल कम्पनियां इस एक्सपो में अपने प्रदूषण रहित नवीनतम 2, 3, 4 पहिया इ-वाहन प्रदर्शित कर रही हैं। साथ ही एक्सपो में लिथियम आयन बैटरीज और नवीनतम चार्जिंग सोलूशन्स भी प्रदिर्शित हो रहे हैं। अनुज शर्मा, चेयरमैन, इलेक्ट्रिक वाहन समिति, भारत सरकार और संस्थापक ईवी एक्सपो ने कहा " "जैसे जैसे भारत सरकार की FAME II सब्सिडी समाप्त होती जा रही है, मुझे लगता है कि राज्य सरकारों को आगे आना चाहिए। जैसे गुजरात सरकार दोपहिया वाहनों पर 20,000/- रुपये की सब्सिडी दे रही है और दिल्ली मैं 15,000/- रुपये की सब्सिडी मिल रही है। विभिन्न प्रदेशों ने जो अपनी ईवी पालिसी बनाई है , उसके लिए हमने सबसे आग्रह किया है, कि माननीय प्रधान मंत्री जो का सपना है कि सब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएं, उसको प्रोत्साहन के लिए सभी स्टेट 2 और 3 पहिया ईवी पर क्रमशः 15000 / - और 20,000 / - सब्सिडी ले कर आएं।"

 इ वी एक्सपो 2022 के आयोजक राजीव अरोरा ने कहा " हम भारत भर से आये लगभग १०० प्रदर्शकों की उपस्थिति से खुश हैं, और पहले दिन ही आगंतुकों की संख्या से और भी उत्साहित हैं। इलेक्ट्रिक 2 और 3 पहिया वाहनों के साथ-साथ बैटरी और चार्जिंग सॉल्यूशंस आदि में नए लॉन्च की संख्या इस समय ईवी एक्सपो जैसे प्लेटफॉर्म की आवश्यकता को साबित करती है जो ईवी निर्माताओं को पिछले 12 महीनो के दौरान विकसित किये अपने नवाचारों का अनावरण और प्रदर्शन करने के लिए एक बहुत ही विशेष अवसर प्रदान करता है। इस एक्सपो के ३ दिनों के दौरान हम १५,००० से भी ज्यादा व्यावसायिक विसिटर्स के आने की आशा करते हैं "

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी