2nd All India SPJ CUP 2022 का फाइनल मैच हुआ
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - जामिया मिलिया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (पूर्व भारतीय कप्तान मन्सूर अली खान पटोदी के नाम क्रिकेट स्टेडियम) में 2nd All India SPJ CUP 2022 का फाइनल मैच हुआ। टूर्नामेंट के प्रमुख आयोजक पूरण जोशी (Owner of SPJ CARGO PVT.LTD.) के निमंत्रण पर देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन ट्रस्ट(पंजी•) के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा नेतृत्व मे बाबी ढोंडियाल (स्पोर्ट्स सलाहकार) दीपक रावत (महासचिव) जितेन्द्र सिंह नेगी (अतिथि प्रबंधक सचिव), अनील मयाल (सचिव पुरूस्कार), सुरेश सिंह शाह (टीम पंजीकरण सचिव) अनन्तपाल सिंह असवाल (स्कोरर सचिव), भूपेश उपाध्याय (सचिव मंच संचालक), योगेन्द्र सिंह रावत (कमेंट्री सचिव) तथा विक्रम सिंह राणा MAKP Cricket Ground पहुँचे
फाइनल मैच प्रारंभ होने से पहले हम सब की भेंट टूर्नामेंट के प्रमुख आयोजक एवं उत्तराखण्ड प्रतिभावान खिलाड़ी जो T-20 और IPL में खेलते है। अनुज रावत, पवन नेगी, अविनाश सुधा तथा अन्य खिलाड़ियों से हुई। जिन्हे अध्यक्ष राणा ने देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित आगामी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में विस्तार से बताया और सम्मिलित होने का निमंत्रण भी दिया। सभी उत्तराखण्डी खिलाड़ियों एवं आयोजको ने हमें दिल से सहयोग का आश्वासन दिया।
नयी दिल्ली - जामिया मिलिया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (पूर्व भारतीय कप्तान मन्सूर अली खान पटोदी के नाम क्रिकेट स्टेडियम) में 2nd All India SPJ CUP 2022 का फाइनल मैच हुआ। टूर्नामेंट के प्रमुख आयोजक पूरण जोशी (Owner of SPJ CARGO PVT.LTD.) के निमंत्रण पर देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन ट्रस्ट(पंजी•) के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा नेतृत्व मे बाबी ढोंडियाल (स्पोर्ट्स सलाहकार) दीपक रावत (महासचिव) जितेन्द्र सिंह नेगी (अतिथि प्रबंधक सचिव), अनील मयाल (सचिव पुरूस्कार), सुरेश सिंह शाह (टीम पंजीकरण सचिव) अनन्तपाल सिंह असवाल (स्कोरर सचिव), भूपेश उपाध्याय (सचिव मंच संचालक), योगेन्द्र सिंह रावत (कमेंट्री सचिव) तथा विक्रम सिंह राणा MAKP Cricket Ground पहुँचे
फाइनल मैच प्रारंभ होने से पहले हम सब की भेंट टूर्नामेंट के प्रमुख आयोजक एवं उत्तराखण्ड प्रतिभावान खिलाड़ी जो T-20 और IPL में खेलते है। अनुज रावत, पवन नेगी, अविनाश सुधा तथा अन्य खिलाड़ियों से हुई। जिन्हे अध्यक्ष राणा ने देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित आगामी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में विस्तार से बताया और सम्मिलित होने का निमंत्रण भी दिया। सभी उत्तराखण्डी खिलाड़ियों एवं आयोजको ने हमें दिल से सहयोग का आश्वासन दिया।
टिप्पणियाँ