वीरबाला तीलू रौतेली के 361 जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन

० योगेश भट्ट ०  

नयी दिल्ली - वीरबाला तीलू रौतेली का 361वाॅ जन्म दिवस ,सार्वभौमिक सोशल ,कल्चरल,ऐजूकेशनल तैरिचेबल ट्रस्ट भारतवर्ष की इस वीर बाला को शत शत नमन करता है । सार्वभौमिक की स्थापना ही सन् 2018 में तीलू रौतेली से प्रेरणा लेकर हुआ । हर वर्ष सार्वभौमिक तीलू रौतेली के जन्म दिवस के अपने स्थापना दिवस के रूप में मनाता है । बालिकाओं व नौनिहालों के सर्वांगीण विकास एवं जनसरोकारों के लिए समर्पित सार्वभौमिक नेअपने पाॅचवें स्थापना दिवस के साथ साथ वीरबाला तीलू रौतेली के 361जन्मोत्सव को भव्य आयोजन गढ़वाल भवन दिल्ली में किया ।
इस आयोजन में मुख्य अतिथी तीरथ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद गढवाल ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को और भी भव्यता प्रदान की ,उन्होंने सार्वभौमिक द्वारा बालिका शिक्षा ,स्वास्थ्य ,जनसरोकारो एवं कलासंस्कृति के संवर्धन हेतु किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा की ।
समाजसेवी ,पत्रकार,कलाकार,साहित्यकार एवं कला संस्कृति से जुड़े गणमान्यों से खचाखच भरे सभागार में सर्वप्रथम सार्वभौमिक के अध्यक्ष  अजयसिंह बिष्ट ,संरक्षक हरीदत्त भट्ट महासचिव शर्मिला दत्त अमोला एवं समस्त टीम ने वीरबाला तीलू रौतेली के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना से अतिथियों एवं सार्वभौमिक के टीम द्वारा किया गया ,कार्यक्रम के शुभारम्भ में अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने सार्वभौमिक के कार्यों की जानकारी दी एवं आगन्तुकों का स्वागत मंच से किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी  मनवरसिंह रावत , के.सी.पाण्डेय, हरीपाल रावत ,  ललित ढ़ौडियाल, रमेश नौटियाल, मदन ढुकलान ,गढ़वाल हितैषिणी सभा सचिव  दीपक द्विवेदी , इन्दरजीत सिंह , अरूण के.हल्दवानी, सोहन सिंह, पुष्पेश त्रिपाठी एवं अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधी शामिल रहे। कार्यक्रम में कुसुम गोपाल असवाल को उनके सामाजिक कार्यों हेतु सन् 2022 सार्वभौमिक बिजनीस एवं सोशल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाज गया ।
 कोमल नेगी को तीलू रौतेली लीजेन्ड्री आर्टिस्ट अवार्ड (लोकनृत्य )से सम्मानित किया गया उन्हें शाल ,मोमेन्टो ,पुष्प गुच्छ व ईक्कीस हजार रू॰ का चेक प्रदान किया मुख्य अतिथी एवं सार्वभौमिक की सांस्कृतिक सचिव  गीता गुसांई नेगी एवं नृत्य निर्देशिका लक्ष्मी रावत पटेल एवं संदीप भन्डारी के माता पिता के द्वारा प्रदान किया गया । इस अवार्ड के प्रायोजक हैं  अमित भन्डारी जो कैनाडा में कार्यरत हैं और सार्वभौमिक की उप कोषाध्यक्ष राखी बिष्ट के भाई हैं । कार्यक्रम को सुन्दर लोकगीतों व लोकनृत्य से सजाया सुप्रसिद्ध संगीतकार एवं सार्वभौमिक के‌ संगीत निर्देशक राकेश गुसांई एवम् उत्तराखण्ड एवं सार्वभौमिक की प्रतिष्ठित नृत्य निर्देशिका लक्ष्मी रावत पटेल ।डा॰ सतीश कालेश्वरी एवं लक्ष्मी पटेल की शानदार प्रस्तुती "भैजी की बरात " पर सभी झूम उठे । कार्यक्रम का‌ कुशल संचालन डा॰हिमानी बिष्ट सचिव सार्वभौमिक व स्तुती दत्त ने संयुक्त रूप से किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन