दिल्ली नजफ़गढ़ में अल्पसंख्यक आयोग का जागरूकता कैंप,मुसलमानों ने बतायीं समस्याएं

० इरफ़ान राही ० 
नयी दिल्ली-  नजफगढ़ के प्रेम नगर में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के तत्वाधान में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान मंसूरी ने की जिसके संयोजक हाजी मोहम्मद सलीम मंसूरी रहे और मुख्य अतिथि के रूप में दीनदार पुर गांव के निगम पार्षद सुखबीर शौकीन, नजफ़गढ़ जिले के मुस्लिम नेता सैयद कमरुद्दीन , मौलाना आरिफ , कारी अब्दुल समी रहे । कार्यक्रम का संचालन पत्रकार इरफ़ान राही ने किया।प्रोग्राम का आग़ाज़ कुरान शरीफ़ की तिलावत और नात शरीफ़ से हुआ, इस मौके पर आजादी के 75 वर्षों के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी देशवासियों को मुबारकबाद पेश की गई । चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग का गठन दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदायों जिसमें 6 धर्मों के लोग शामिल हैं मुस्लिम ,सिख, ईसाई ,जैन, बौद्ध एवं पारसी इन सभी के अधिकारों  और इनकी सुरक्षा का कार्य उनके हितों का कार्य अल्पसंख्यक आयोग करता है, 
उन्होंने कहा कि देश की हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारा कायम रहे इसलिए हम लोग दिवाली पर हिंदू भाइयों को मिठाई पेश करें और हिंदू भाइयों को चाहिए कि वह ईद पर मुस्लिम भाइयों के सिवईंयां खाएं और गले मिलकर मुबारकबाद दें। मुख्य अतिथि निगम पार्षद सुखबीर शौकीन ने कहा कि हमारे क्षेत्र में कब्रिस्तान की समस्या है नजफगढ़ और उसके आसपास हज़ारों की तादाद में मुस्लिम लोग रहते हैं लेकिन कब्रिस्तान सिर्फ दो ही हैं लिहाज़ा जो दिल्ली वक्फ बोर्ड के कब्रिस्तान हैं वह मुस्लिम समाज को सौंपे  जाएं । नजफ़गढ़ ज़िले के ही मुस्लिम रहनुमा और आल इंडिया क़ौमी तंजीम के राष्ट्रीय सचिव सैयद क़मरुद्दीन ने 
अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जनाब ज़ाकिर ख़ान के सामने यह मांग रखी कि आयोग इस क्षेत्र के मोहन गार्डन स्थित बंद पड़े कब्रिस्तान पर संज्ञान ले और हमारी बात केजरीवाल जी तक दिल्ली सरकार तक पहुंचाए कि जो कब्रिस्तान हमारे थे जिसमें 2500 मुसलमानों की मय्यत दफ़न हैं उसको असामाजिक तत्वों के दबाव में पार्क बना दिया गया, हम चाहते हैं कि दिल्ली सरकार उस में मदद करे और इस क़ब्रिस्तान को मुसलमानों को सौंपे मौलाना आरिफ साहब ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जो भी शिकायत देते हैं उसे संबंधित विभाग को लिखकर के दें, अपने स्थानीय लोगों की मज़बूत कमेटियों का गठन करें अपने एसडीएम, डीसीपी, एसीपी, एसएचओ, विधायक को लिखें तभी आपकी बात पर सुनवाई होगी।

नजफ़गढ़ क्षेत्र के कब्रिस्तानों के मामलों से जुड़े डॉ शमशाद ने कहा कि हम आयोग से चाहते हैं कि वह दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा रोशनपुरा के कब्रिस्तान में जो एक परिवार की अनैतिक दख़ल है उसे बाहर करें। 
 कवि पत्रकार इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी ने देश भक्ति गीत सुनाकर आज़ादी के अमृत महोत्सव को सार्थक किया। कैम्प को सफल बनाने में आरिफ मंसूरी ,आमिर मंसूरी, सलीम जावेद,  मौलाना राग़िब, ज़ाहिद भाई, मो रब्बान, हारुन भाई, मो असलम, सुखपाल, इमरान खान, मौलाना अलाउद्दीन, मौलाना एज़ाज़,अब्दुल अज़ीज़, इसरार अहमद,हाफ़िज़ महमूद, मो सलमान, सलीम खान, आसिफ खान, इन्तज़ार, मो यासीन, दिनेश कुमार, मो मोहसिन, जमीरुद्दीन सैफ़ी, शाहिद भाई, फिरोज अंसारी, मो फौलाद, कामरान,  बब्लू, फरहान तौहीद, आदि का योगदान रहा। इस मौके पर क्षेत्र के मस्जिद, मदरसों के मौलाना, हाफ़िज़ और मुस्लिम तंजीमों के  लोगों ने बड़ी तादाद में शिरकत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर