राजस्थान से आमजन की भागीदारी बड़ी संख्या में सुनिश्चित करने हेतु जन जागरण अभियान
" 04 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल रैली को सफल बनाने एवं प्रदेश से अधिकाधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्णय लिया गया है कि दिनांक 25 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में जिला कमेटियां विस्तारित बैठक आयोजित कर जिले के सभी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने हेतु चर्चा करेंगे तथा लोगों को दिल्ली जाने व रैली में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के लिये जन जागरण अभियान की रूपरेखा तैयार की जायेगी "
जयपुर । देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरूद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 04 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली की तैयारियों के लिये प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में जयपुर के होटल क्लाकर््स् आमेर में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, बोर्ड/निगम के अध्यक्षगण व उपाध्यक्षगण, विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, सांसदगण, सांसद प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, वर्तमान/नितर्वमान जिलाध्यक्षगण, पूर्व सांसदगण, पूर्व विधायकगण, सभी अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षगण तथा विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के नितर्वमान प्रदेशाध्यक्षगण शामिल हुए।
बैठक में दिल्ली में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली को सफल बनाने हेतु तथा राजस्थान से आमजन की भागीदारी बड़ी संख्या में सुनिश्चित करने हेतु जन जागरण अभियान चलाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम तय किये गये तथा सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित कर जिम्मेदारियां प्रदान की गई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में मंहगाई एवं बेरोजगारी बढ़ रही है, किन्तु केन्द्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि बैठक में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया है कि 04 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल रैली को सफल बनाने एवं प्रदेश से अधिकाधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्णय लिया गया है कि दिनांक 25 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में जिला कमेटियां विस्तारित बैठक आयोजित कर जिले के सभी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने हेतु चर्चा करेंगे तथा लोगों को दिल्ली जाने व रैली में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के लिये जन जागरण अभियान की रूपरेखा तैयार की जायेगी
जिसके तहत् प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदत्त पम्पलेट लोगों के बीच वितरित किये जायेंगे एवं केन्द्र सरकार की गलत नीतियों जिसके कारण देश में मंहगाई एवं बेरोजगारी बढ़ी है, साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा लोगों की आवश्यकता की वस्तुओं पर जिस प्रकार जीएसटी लगाकर अतिरिक्त बोझ डाला गया है पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 27 अगस्त को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंहगाई के विरूद्ध जन जागरण अभियान ब्लॉक स्तर पर चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासन के दौरान एलपीजी गैस के दामों में 154 प्रतिशत, पेट्रोल के दामों में 40 प्रतिशत, डीजल के दामों में 75 प्रतिशत, सरसों का तेल 122 प्रतिशत, आटा 81 प्रतिशत, दूध 71 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गई है जिस कारण आम आदमी के दैनिक जीवनयापन हेतु आवश्यकता की वस्तुएं हासिल करना आम आदमी के लिये मुश्किल हो गया है।
डोटासरा ने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर भय एवं अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के नेता भी आम जनता के साथ यह कहने लग गये हैं कि भाजपा जनसेवा को छोड़ सत्ता प्राप्ति हेतु कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली केन्द्र की भाजपा सरकार के लिये चेतावनी है कि केन्द्र बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी को तुरंत काबू में करे तथा यह संदेश है कि जनता ने वर्ष 2024 में केन्द्र से भाजपा की विदाई मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार गुड गर्वनेन्स देकर प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के कल्याण हेतु मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, किसानों के लिये अलग बजट पेश करना तथा अगला बजट युवाओं पर केन्द्रित रखने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, उससे डरकर भाजपा तथा आरएसएस राजस्थान सरकार को बदनाम करने के एजेण्डे पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं आरएसएस का अचली चेहरा पूर्व विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा के रूप में जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा एवं राजस्थान सरकार द्वारा पिछले साढ़े तीन वर्ष में प्रदेश में गुड गर्वनेन्स की तुलना होने पर भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता शर्मसार महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के हाल ही में किये गये विफल प्रदर्शन से भाजपा नेताओं की कलई खुल गई जो कि अपने प्रदर्शन में भीड़ तक नहीं जुटा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों एवं सत्ता व संगठन के समन्वय के आधार पर वर्ष 2023 में कांग्रेस पुन: राजस्थान में सरकार बनायेगी।
प्रेसवार्ता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने आमजनता की मूलभूत आवश्यकता की वस्तुयें आटा, दूध, दही, छाछ पर जीएसटी लगा दी तथा जनता को गुमराह करने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है कि राज्य सरकारों की सहमति से निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के झूठे दावे के विरूद्ध राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इन वस्तुओं पर जीएसटी ना लगाने हेतु दो बार पत्र भेजकर अपनी असहमति व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरूद्ध 05 अगस्त राहुल गॉंधी एवं प्रियंका गॉंधी सहित सभी कांग्रेसजनों ने देशभर में मंहगाई के विरूद्ध काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया जिसके बाद केन्द्र सरकार बचाव की मुद्रा में आई गई तथा भाजपा के केन्द्रीय नेता देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी पर जीएसटी का तडक़ा लगाने पर घबरा गये।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार गुड गर्वनेन्स देकर प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के कल्याण हेतु मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, किसानों के लिये अलग बजट पेश करना तथा अगला बजट युवाओं पर केन्द्रित रखने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, उससे डरकर भाजपा तथा आरएसएस राजस्थान सरकार को बदनाम करने के एजेण्डे पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं आरएसएस का अचली चेहरा पूर्व विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा के रूप में जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा एवं राजस्थान सरकार द्वारा पिछले साढ़े तीन वर्ष में प्रदेश में गुड गर्वनेन्स की तुलना होने पर भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता शर्मसार महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के हाल ही में किये गये विफल प्रदर्शन से भाजपा नेताओं की कलई खुल गई जो कि अपने प्रदर्शन में भीड़ तक नहीं जुटा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों एवं सत्ता व संगठन के समन्वय के आधार पर वर्ष 2023 में कांग्रेस पुन: राजस्थान में सरकार बनायेगी।
प्रेसवार्ता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने आमजनता की मूलभूत आवश्यकता की वस्तुयें आटा, दूध, दही, छाछ पर जीएसटी लगा दी तथा जनता को गुमराह करने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है कि राज्य सरकारों की सहमति से निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के झूठे दावे के विरूद्ध राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इन वस्तुओं पर जीएसटी ना लगाने हेतु दो बार पत्र भेजकर अपनी असहमति व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरूद्ध 05 अगस्त राहुल गॉंधी एवं प्रियंका गॉंधी सहित सभी कांग्रेसजनों ने देशभर में मंहगाई के विरूद्ध काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया जिसके बाद केन्द्र सरकार बचाव की मुद्रा में आई गई तथा भाजपा के केन्द्रीय नेता देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी पर जीएसटी का तडक़ा लगाने पर घबरा गये।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के प्रदर्शन से डरकर काला जादू जैसी बातें करने लग गये, जबकि वास्तविकता यह है कि देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है। अमीर और गरीब के बीच की खाई और बढ़ गई है तथा पूंजी एक जगह एकत्रित हो रही है जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉलर मंहगा हो रहा है, देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है किन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। केन्द्र सरकार मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये ईवेंट आयोजित करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि देश में पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद किये बिना आजादी का अमृत महोत्सव कामयाब नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जिस महान् नेता 10 से 12 साल जेल में बिताये एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे, उनका जिक्र नहीं किया जा रहा है, साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गॉंधी के देश के विकास में एवं मजबूती में दिये गये योगदान की चर्चा नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि देश के महान् स्वतंत्रता सैनानियों गोपाल कृष्ण गोखले, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपतराय, मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा दी गई शिक्षा एवं दिखाये गये मार्ग का जिक्र नहीं हो रहा है, केवल ईवेंट आयोजित कर केन्द्र सरकार खानापूर्ति कर रही है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के युवाओं को हमारे महान् स्वतंत्रता सैनानियों के आजादी के आन्दोलन में दिये गये योगदान से अवगत नहीं करवाया गया तो नई पीढ़ी देश के इतिहास पर कैसे गर्व करेगी।गहलोत ने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के कारण स्थिति विस्फोटक हो गई है तथा अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन केन्द्र सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करते हुये धर्म एवं जाति के आधार पर समाज के विभाजन का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपना दायित्व समझकर रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मंहगाई एवं बेरोजगारी को कम करने हेतु केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने का कार्य करेंगे।
बैठक को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, डॉ. बी. डी. कल्ला, गुजरात प्रभारी डॉ. रघु शर्मा, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्य शांति धारीवाल एवं प्रतापसिंह खाचरियावास ने सम्बोधित किया।
बैठक को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, डॉ. बी. डी. कल्ला, गुजरात प्रभारी डॉ. रघु शर्मा, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्य शांति धारीवाल एवं प्रतापसिंह खाचरियावास ने सम्बोधित किया।
टिप्पणियाँ