यह सीखा कि कैसे प्यार देने से ज़िन्दगी में सब कुछ बेहतर हो सकता है - आलिशा

० संवाददाता द्वारा ० 

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट, लार्जेस्ट एण्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी और आर्यन रोज़ फाउंडेशन की ओर से की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फेस्टिवल में बच्चों ने ना सिर्फ़ बहुत कुछ सीखा, बल्कि इस सिनेमाई अनुभव को बहुत एन्जॉय भी किया। दरअसल आज भी ख़ास बच्चों के लिए फिल्म फेस्टिवल्स नहीं के बराबर आयोजित किए जाते हैं, और ऐसे में छात्र – छात्राओं और शिक्षकों ने फिल्म फेस्टिवल की भरपूर सराहना की।"
जयपुर। तीन दिनों तक निर्बाध चला फिल्मों का सिलसिला, दूसरी ओर नन्हे दर्शकों का उत्साह, आनंद और उत्सुकता से भरे प्रश्न। यह अवसर रहा तीन दिवसीय आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का, जहां शहर के विविध स्कूलों में हज़ारों बच्चों ने दुनिया के अलग – अलग कोनो से आई फिल्मों का भरपूर लुत्फ उठाया। गौरतलब है कि शहर के 10 स्कूलों - जयश्री पेड़ीवाल स्कूल, संस्कार स्कूल, डॉल्फिंस हाई स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, रयान इंटरनेशनल स्कूल [मानसरोवर,निर्माण नगर, जगतपुरा], सुबोध पब्लिक स्कूल और भाभा पब्लिक स्कूल में 34 देशों की 62 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ।
रयान इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या सरिता कटियार जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का दिल से शुक्रिया जताते हुए कहती हैं कि यह बेहद शानदार कार्यक्रम रहा। अपने ही स्कूल में बच्चों के लिए अलग – अलग देशों से आई फिल्मों को देखना अद्भुत अनुभव रहा। सरिता बताती हैं कि उनके स्कूल में पहली मर्तबा इस तरह का कार्यक्रम हुआ, जहां बच्चों ने ना केवल सीखा, बल्कि बहुत आनन्द भी उठाया। उन्होने कहा कि बच्चे विजुअल्स के ज़रिए बहुत जल्दी सीखते हैं, ऐसे में फिल्मों के माध्यम से बच्चों को जो जानकारियां मिलती हैं, उन्हें लम्बे समय तक याद रहती हैं। निस्सन्देह इस प्रकार के उत्सवों और प्रयोगों का स्वागत होना चाहिए।
संस्कार स्कूल की प्रिंसिपल नीलम भारद्वाज अपार खुशी जताते हुए कहती हैं कि बीते तीन दिन बच्चों के लिए उत्साह से लबालब रहे। विविध देशों से आई अनूठी फिल्में देखने को लेकर बच्चों में भरपूर उत्सुकता बनी रही। वे मानती हैं कि फिल्मों से बच्चों ने बहुत कुछ सीखा तो है ही, साथ ही इन फिल्मों ने बच्चों को सोचने – समझने और नए विषयों पर मंथन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया है। स्कूली छात्र – छात्राओं ने तीन दिनों तक सिनेमाई संसार में डुबकियां लगाई, और अपने अनुभव भी बांटे। बच्चों की बातों से साफ़ ज़ाहिर हुआ कि उन्होने बीते तीन दिनों में कितना कुछ सीखा है। ग्रेट स्टोरीज और ग्रेट आइडियाज को बच्चों ने फिल्मों के साथ खूब एन्जॉय किया. पांचवी कक्षा की छात्रा नवांशी गोयल ने फिल्म डू यू हैव अ विश के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होने फिल्म से बहुत कुछ सीखा, और बहुत एन्जॉय भी किया। वहीं चौथी कक्षा में पढ़ने वाली आलिशा ने बताया कि उन्होने एक फिल्म से यह सीखा कि कैसे इंसान और जानवर में मित्रता हो सकती है। आलिशा बताती हैं कि उन्होने यह सीखा कि कैसे प्यार देने से ज़िन्दगी में सब कुछ बेहतर हो सकता है।

फिल्म फेस्टिवल के तीसरे और आख़िरी दिन विशेष रूप से दिखाई जाने वाली फिल्मों में शामिल रही – आयरलैण्ड से रुआन मगन की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म स्टेप्स ऑफ फ्रीडम – दा स्टोरी ऑफ आइरिश डांस, लाट्विया से मारा लिनिना निर्देशित शॉर्ट एनिमेशन फिल्म हश हश लिटिल बीयर, इटली से रफेल सेल्वागिओला निर्देशित दा चेयर, ऑस्ट्रेलिया से रेबेका गौसी निर्देशित शॉर्ट फिक्शन फिल्म स्पेशल, शेज़ रिपब्लिक से फराज़ आलम की फिल्म बिटवीन दा लाइंस और ईशान योगेश राजाध्यक्ष निर्देशित डेस्टिनेशन पैराडाइज़, यू.एस. से डेविड ज्यूरिक की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अर्थ टू आर्ट: बास्केट मेकर, यू.के. से जेनिफर फर्नले निर्देशित अ बैटर प्लेस, बेल्जियम से एंटोनियो स्पेनो की एमुको और फ्रांस से शोले बेलोक् निर्देशित वूल्फ विस्पर्स।

भारतीय फिल्मों में कार्तिक स्वामीनाथन की मुगिज़, विनोथ वीरामणि निर्देशित शॉर्ट फिक्शन फिल्म काकिथम – पेपर, जीनत जूली अहमद की शॉर्ट फिक्शन फिल्म प्रोजेक्ट बंखोलिया दिखाई गई फाउंडर हनु रोज ने बताया की एक साथ 10 स्कूलों में तीन दिन तक लगभग 25 हजार बच्चों ने देश दुनिया की 62 फ़िल्में देखी. जिफ का ही उद्देश्य है की दुनिया की बेहतरीक कहानियां और आइडियाज को बच्चे फिल्मों के तहत देखें, सुने और अपनी जिंदगी में उनमें से बेहतरीन विचारों को अपनाएं. सभी फ़िल्में बच्चों को नि:शुल्क दिखाई गयी थी. फेस्टीवल जिफ परिवार की तरफ से सभी स्कूल्स के सहआयोजन में हुआ है. इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से सभी स्कूलस को धन्यवाद देना चाहता हूँ. ये बच्चों का फेस्टीवल है. बच्चों के लिए है. बच्चों के द्वारा है. इस फिल्म फेस्टीवल का आयोजन अब अगले साल 24 से 26 अगस्त तक होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर